रवि शास्त्री दोबारा बने टीम इंडिया के कोच, ट्विटर पर आई मजेदार कमेंट्स की बाढ़

Ravi Shastri: रवि शास्त्री को 2021 तक के लिए दोबारा टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया है, उनकी नियुक्ति पर सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 17, 2019 09:27 AM2019-08-17T09:27:57+5:302019-08-17T09:27:57+5:30

Ravi Shastri reappointed head coach of Team India, twitter flodded with comments | रवि शास्त्री दोबारा बने टीम इंडिया के कोच, ट्विटर पर आई मजेदार कमेंट्स की बाढ़

रवि शास्त्री को सीएसी ने दोबारा नियुक्त किया भारतीय टीम का कोच

googleNewsNext

रवि शास्त्री को कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट अडवाजयरी कमिटी (सीएसी) ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम का दोबारा कोच नियुक्त किया। 

सीएसी ने नए कोच पद के लिए शुक्रवार को शास्त्री समेत चार अन्य उम्मीदवारों, टॉम मूडी, माइक हेसन, लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह के इंटरव्यू लेने के बाद ये फैसला किया। जुलाई 2017 में भारतीय टीम के कोच बने शास्त्री को अब दूसरे कार्यकाल में 2021 तक टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। 

रवि शास्त्री के फिर से कोच बनने पर सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़

रवि शास्त्री के दोबारा भारतीय टीम का कोच बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कई फैंस ने शास्त्री के फिर से कोच बनने पर बेहद मजेदार कमेंट्स किए।

बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कपिल ने कहा कि सीएसी ने रवि शास्त्री को टॉम मूडी और माइक हेसन से ज्यादा रेटिंग दी। 

सीएसी प्रमुख कपिल ने कहा, 'हमने एकमत से रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त करने का फैसला किया है, जैसा कि आप सब उम्मीद कर रहे थे।'

कपिल ने कहा, 'सभी इंटरव्यू करने के बाद, टॉम मूडी हमारी मार्किंग में तीसरे स्थान पर थे और माइक (हेसन), न्यूजीलैंड के एक बुद्धिमान युवा लड़के, दूसरे स्थान पर थे, वह काफी करीब थे।' 

Open in app