रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की जीत की तुलना क्यों की वर्ल्ड कप-1983 के साथ, किया खुलासा

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थी।

By विनीत कुमार | Published: February 5, 2019 01:55 PM2019-02-05T13:55:48+5:302019-02-05T13:55:48+5:30

ravi shastri explains why he compared test series win in australia to 1983 world cup | रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की जीत की तुलना क्यों की वर्ल्ड कप-1983 के साथ, किया खुलासा

रवि शास्त्री (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया, वनडे सीरीज पर भी कब्जाइंग्लैंड दौर पर भारत को पिछले साल टेस्ट सीरीज में मिली थी 1-4 से हार

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने की तुलना वर्ल्ड कप-1983 और 1985 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप से करने को लेकर फिर अपना मत साफ किया है।

शास्त्री ने कहा कि मौजूदा टीम पिछले तीन साल से टेस्ट में नंबर-एक है और तीन साल कोई मजाक की बात नहीं होती। साथ ही भारतीय कोच ने पूछा कि एशिया से कितनी टीमों ने ऐसा किया है। शास्त्री ने कहा कि इन्हीं तमाम वजहों से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत को बड़ी जीत के तौर पर देखा।

वेबसाइट क्रिकबज को दिये इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, 'साल 1983 में मैं ड्रेसिंग रूम में था। साल 1985 में भी मैं ड्रेसिंग रूम में था और अब 2018-19 में भी मैं ड्रेसिंग रूम में था। फिर मैं इसका मूल्यांकन क्यों करूंगा। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट सबसे अच्छा फॉर्म है और हम टेस्ट क्रिकेट में चैम्पियन की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया आये थे।'

शास्त्री के अनुसार, 'ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया प्रबल दावेदार नहीं थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीमों का मेजबान के सामने टिकना सबसे मुश्किल है। लेकिन कमजोर टीम के तौर पर भी नहीं आये थे जो उन्हें सरप्राइज करते। हम नंबर-1 टीम की तरह ऑस्ट्रेलिया आए और उसी तरह का प्रदर्शन भी किया और हम जीते।'

पिछले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से और साल के बीच में इंग्लैंड में सीरीज गंवाने पर शास्त्री ने कहा, 'हम दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से हारे और इंग्लैंड में 4-1 से हारे। मैं अब भी उस स्कोरलाइन पर भरोसा नहीं करता क्योंकि मुझे लगता है कि यह आसानी से 3-2 से भारत के पक्ष में आ सकता था। इसलिए आप शेड्यूल देखिये और हम अब भी बिना घर में कोई टेस्ट खेले वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 पर है।'

मौजूदा भारतीय टीम को दूसरे देशों के दौरे के मामले में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बताने के अपने बयान पर शास्त्री ने कहा, 'आप बताइये किस दूसरी टीम ने सभी फॉर्मेट में इतने दौरे किये है और प्रदर्शन बरकरार रखे हुए हैं। इंग्लैंड ने श्रीलंका में अच्छा किया लेकिन अब उन्हें वेस्टइंडीज में देखिये। लगातार अच्छे प्रदर्शन की कमी है और वे ढाई दिनों में मैच हार रहे हैं।'

बकौल शास्त्री, 'मैंने इसे (भारतीय टीम) पिछले 15-20 सालों में सभी फॉर्मेट में सबसे अच्छी दौरा करने वाली टीम बताया था। आप रिकॉर्ड देखिये और बताइये कि मैं अंग्रेजी बोल रहा था या फ्रेंच।'

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थी। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड में भी वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उसकी नजर टी20 सीरीज पर है। इसके बाद भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 और पांच वनडे मैच खेलेगी।

Open in app