जब खुद पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान करता था दुआ, सचिन तेंदुलकर ना हों आउट

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही हाईवोल्टेज रहा है, लेकिन खुद उनकी ही टीम का कप्तान नहीं चाहता था कि सचिन तेंदुलकर आउट हों...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 13, 2020 02:28 PM2020-05-13T14:28:11+5:302020-05-13T14:28:11+5:30

Rashid Latif recalled that his heart did not want Tendulkar to get out whenever he used to bat. | जब खुद पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान करता था दुआ, सचिन तेंदुलकर ना हों आउट

जब खुद पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान करता था दुआ, सचिन तेंदुलकर ना हों आउट

googleNewsNext
Highlightsपूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ का बड़ा खुलासा।राशिद लतीफ ने कहा, सचिन तेंदुलकर को आउट होते नहीं देखना चाहता था।

विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बैटिंग सभी का मन मोह लेती थी, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के खिलाफ जब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ खेलते थे, तो वह नहीं चाहते थे कि सचिन तेंदुलकर आउट हों।

राशिद लतीफ ने खुद ये बात अपने यू-ट्यूब चैनल पर कही है। सचिन तेंदुलकर जब बल्लेबाजी करते, तो लतीफ बतौर विकेटकीपर मौजूद रहते थे। विकेट के पीछे से वह खुद तेंदुलकर की बल्लेबाजी का आनंद लेते थे।

राशिद लतीफ ने कहा, "जब मैं विकेटकीपिंग करता था जब कई खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन जब सचिन बैटिंग करने आते थे तो मेरा दिल नहीं करता था कि वह आउट हों। मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था। टीवी पर नहीं लेकिन जब मैं विकेटकीपिंग करता था तो उनकी बैटिंग का खूब लुत्फ उठाता था।"

उन्होंने आगे कहा, "जब लारा, पॉन्टिंग या जैक कालिस बैटिंग करने आते थे तो विकेटकीपिंग करते हुए मुझे लगता था कि ये जल्दी आउट हों, लेकिन सचिन की बात अगल थी। अगर मैं उन्हें पीछे से कुछ बोलता भी, को वह आगे से कोई जवाब नहीं देते, बस मुस्कुराते रहते।"

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Open in app