राशिद खान ने किया खुलासा, कैसे विराट कोहली से गिफ्ट में मिले 'स्पेशल बैट' को साथी खिलाड़ी ने चुरा लिया

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने खुलासा किया है कि उन्हें विराट कोहली से मिले स्पेशल बैट को कैसे उनके एक साथी खिलाड़ी ने चुरा लिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 2, 2019 03:12 PM2019-06-02T15:12:45+5:302019-06-02T15:12:45+5:30

Rashid Khan Reveals How Special Bat gifted To Him By Virat Kohli was stolen by his Afghan Teammate | राशिद खान ने किया खुलासा, कैसे विराट कोहली से गिफ्ट में मिले 'स्पेशल बैट' को साथी खिलाड़ी ने चुरा लिया

राशिद खान को कोहली से मिला गिफ्ट में मिला बैट साथी खिलाड़ी ने चुरा लिया

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपना बैट अपने प्रतिद्वंद्वियों को गिफ्ट देने के लिए जाना जाता है। अपनी बैटिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले कोहली ने जब 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को अपना बैट गिफ्ट किया था तो उनकी बहुत तारीफ हुई थी। 

अब अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें विराट कोहली से गिफ्ट में उनका बैट मिला था, उन्होंने इस बल्ले से कैसे ढेरों रन बनाए और अंत में उनके ही एक साथी खिलाड़ी ने इस बैट को चुरा लिया। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच से पूर्व राशिद ने cricket.com.au को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली से गिफ्ट में मिले बैट की कहानी बयां की।

राशिद ने कहा, 'जब आप बैटिंग के गुण (सीख) रहे होते हैं, तो आपको एक अच्छे बैट की जरूरत होती है। मुझे खिलाड़ियों से कुछ बैट मिले। मुझे एक विराट (कोहली) से मिला, मुझे डेवी (डेविड वॉर्नर) से मिला, मुझे एक केएल राहुल से मिला था, और वे खास बैट हैं। वे मुझे वर्ल्ड कप में रन बनाने में मदद करेंगे।' 

राशिद ने बताया, किस साथी खिलाड़ी ने चुराया उनका बैट

इसके बाद राशिद खान ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने कोहली से गिफ्ट में मिला बैट गंवा दिया। उन्होंने कहा, 'जब (कोहली के) बैट से आयरलैंड के खिलाफ बैटिंग कर रहा था, मैंन एक गेंद को चौके लिए फ्लिक किया-मैं चौका जड़ना चाहता था और ये छह रन के लिए चली गई।' 

राशिद ने कहा, 'मैं हैरान था-क्या हुआ? ये छक्का चला गया? मुझे लगा-इस बैट में कुछ है। मुझे वह बैट पसंद आया। ये ऐसे था, जैसे हर गेंद जिसे मैं हिट करूंगा, छक्के के लिए जाएगी। इस बैट में कुछ खास था। मैं जैसे ही पविलियन वापस आया, हमारे पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा, वह मेरे पास आए और कहा, मुझे वह बैट दो, और मैंने सोचा, अरे नहीं।'


राशिद ने कहा, 'वह पहले ही इसे मेरे बैग से ले चुके थे और अपने बैग में रख चुके थे। ये एक खास खिलाड़ी का खास बैट था। उन्होंने ये बैट ले लिया और मुझे उम्मीद है कि वह इस बैट से अच्छा प्रदर्शन न करें और मुझे वापस कर दें।'

सीमित ओवरों के क्रिकेट में राशिद की औसत 22 की है और रिपोर्ट्स के अनुसार उनके बैग में दस बैट थे। 

Open in app