शिखर धवन का बल्ले से कमाल, इशांत शर्मा ने झटके 8 विकेट, दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

Delhi beat Hyderabad: कप्तान शिखर धवन के बल्ले से कमाल और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद से दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2019 02:52 PM2019-12-28T14:52:48+5:302019-12-28T14:52:48+5:30

Ranji Trophy: Shikhar Dhawan, Ishant Sharma shine, As Delhi beat Hyderabad by 7 wickets | शिखर धवन का बल्ले से कमाल, इशांत शर्मा ने झटके 8 विकेट, दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

शिखर धवन दमदार शतक ठोक बने मैन ऑफ मैच, दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली ने रणजी ट्रॉफी राउंड-2 में हैदराबाद को 7 विकेट से हरायादिल्ली के लिए शिखर धवन ने जड़ा शतक, इशांत शर्मा ने झटके 8 विकेट

शिखर धवन की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम ने रणजी ट्रॉफी राउंड-3 के ग्रुप-ए और बी के मैच में शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में हैदराबाद को 7 विकेट से हराते हुए छह अंक हासिल कर लिए। पहली पारी में शतक जड़ने वाले धवन को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

शिखर धवन ने पहली पारी में 140 रन की शानदार पारी खेलते हुए दिल्ली के लिए मंच तैयार कर दिया था, जबकि इसके बाद बचा हुआ काम इशांत शर्मा ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लेते हुए कर दिया। दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह ने भी 7 विकेट झटकते हुए प्रभावित किया।  

धवन, इशांत के कमाल से दिल्ली 7 विकेट से जीती

धवन के शतक की मदद से दिल्ली ने पहली पारी में 284 रन बनाए। धवन ने चोट से वापसी करते हुए 207 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 140 रन की दमदार पारी खेली।

इसके जवाब में इशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम टिक नहीं पाई और पहली पारी में 69 रन पर सिमट गई। 

दूसरी पारी में हैदराबाद के लिए तन्मय अग्रवाल ने 103 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन वह 298 रन पर सिमट गया और दिल्ली को जीत के लिए 84 रन का लक्ष्य मिला, जिसके मैच के चौथे दिन उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

दूसरी पारी में धलन 21, कुणाल चंदेला 6 और नीतीश राणा 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन ध्रुव शोरे ने 32 और जोंटी संधू ने 7 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली को 7 विकेट से आसान जीत दिला दी।

Open in app