क्रिकेट मैदान पर तूफान, इस भारतीय ने 38 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 301 रन

By भाषा | Published: January 22, 2020 07:24 PM2020-01-22T19:24:11+5:302020-01-22T19:24:11+5:30

Ranji Trophy: Sarfaraz Khan joins Rohit Sharma, Sanjay Manjrekar in elite list after 301 not out | क्रिकेट मैदान पर तूफान, इस भारतीय ने 38 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 301 रन

क्रिकेट मैदान पर तूफान, इस भारतीय ने 38 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 301 रन

googleNewsNext

युवा बल्लेबाज सरफराज खान के करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 301 रन की पारी से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये। उत्तर प्रदेश की पहली पारी में आठ विकट पर 625 रन पर पारी घोषित के जवाब में मुंबई ने बुधवार को मैच के चौथे दिन सात विकेट पर 688 रन बनाकर पारी घोषित की।

मुंबई की पारी घोषित होते ही मैच को समाप्त कर दिया गया। सरफराज ने 391 गेंद की नाबाद पारी में 30 चौके और आठ छक्के लगाये। मुंबई ने दिन की शुरूआत पांच विकेट पर 353 रन पर की तब सरफराज 132 और आदित्य तारे नौ रन बनाकर खेल रहे थे। तारे हालांकि शतक लगाने से चूक गये लेकिन उन्होंने 97 रन की पारी खेलने के अलावा सरफराज के साथ छठे विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

तारे ने 144 गेंद की पारी में 14 चौके लगाये। इस साझेदारी के टूटने के बाद मैन आफ द मैच सरफराज को शम्स मुलानी (65) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 150 रन जोड़कर टीम की पहली पारी में बढ़त सुनिश्चित की। उत्तर प्रदेश के लिए अंकित राजपूत ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये। मोहम्मद सैफ को दो जबकि वाजिद अली और आरके सिंह को एक-एक सफलता मिली। इस मैच के बाद मुंबई के पांच मैच में 12 और उत्तर प्रदेश के छह मैच में 14 अंक हो गये हैं।

इंदौर में खेला गया सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच रोमांचक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। मध्यप्रदेश को चौथी पारी में जीत के लिए 321 रन चाहिए थे लेकिन खेल खत्म होने तक टीम नौ विकेट पर 223 रन बना सकी। सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले। टीम अगर एक और विकेट चटका लेती तो उसे छह अंक मिल सकते थे। मध्य प्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा। पहली पारी में 344 रन बनाने वाले सौराष्ट्र ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 165 रन से की। कल के नाबाद बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 115 जबकि भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा ने 69 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े।

टीम ने नौ विकेट पर 256 रन बनाकर पारी घोषित की। मध्य प्रदेश के लिए अजय रोहिरा ने 60 और रजत पाटिदार ने 50 रन बनाये लेकिन 166 रन पर टीम का तीसरा विकेट गिरने के बाद पारी लड़खड़ा गयी। सौराष्ट्र को दिन के आखिरी ओवर में जीत के लिए दो विकेट चाहिये थे लेकिन बायें हाथ के स्पिनर धर्मेन्द्रसिंह जडेजा (51 रन पर चार विकेट) इस ओवर में एक ही विकेट निकाल सके। धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश और बड़ौदा के बीच खेले गये मैच में चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हिमाचल प्रदेश के 146 रन के जवाब में बडौदा ने पहली पारी में दो विकेट पर 150 रन बनाये थे। दोनों टीमों को पहली पारी खत्म नहीं होने के कारण 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

Open in app