Ranji Trophy: 35 रन पर लुढ़का मध्य प्रदेश, 22 रन के अंदर गंवाए 6 विकेट, आंध्र प्रदेश ने 307 रन हराया

Madhya Pradesh vs Andhra Pradesh: रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की टीम आंध्र प्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप-बी मैच में 35 रन पर लुढ़क गई, 307 रन से हारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 9, 2019 05:04 PM2019-01-09T17:04:24+5:302019-01-09T17:05:13+5:30

Ranji Trophy: Madhya Pradesh all out on 35 against Andhra Pradesh, loses match by 307 runs | Ranji Trophy: 35 रन पर लुढ़का मध्य प्रदेश, 22 रन के अंदर गंवाए 6 विकेट, आंध्र प्रदेश ने 307 रन हराया

मध्य प्रदेश के कप्तान नमन ओझा दूसरी पारी में एक ही रन बना सके (PTI)

googleNewsNext

रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप बी के मैच में मध्य प्रदेश की टीम बुधवार को अपनी दूसरी पारी में महज 35 रन पर ढह गई और आंध्र प्रदेश ने ये मैच 307 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। 

जीत के लिए 343 रन का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम एक समय 35/3 का स्कोर बनाने के बावजूद महज 35 रन पर सिमट गई और इस हार के साथ नॉक आउट में क्वॉलिफाई करने का मौका दिया। 

22 रन के अंदर 6 विकेट गंवाकर, 307 रन से हारी एमपी की टीम

दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने अपने छह विकेट महज 22 रन के अंदर गंवा दिए और आखिरी बल्लेबाज गौरव यादव एब्सेंट हर्ट हो गए। इस पारी में मध्य प्रदेश के सिर्फ दो बल्लेबाज आर्यमान बिरला (12) और यश दूबे (16) दी दहाई के अंक में पहुंच सके जबकि छह बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।  

हालांकि ये रणजी ट्रॉफी में न्यूनतम स्कोर नहीं है। ये रिकॉर्ड अब भी राजस्थान के नाम है जो 2010/11 में हैदराबाद के खिलाफ 21 रन पर सिमट गई थी।

मध्य प्रदेश के विकेटों की पतझड़ की शुरुआत 35/3 के स्कोर पर आर्यमान बिरला के आउट होने के साथ हुई। बिरला ने 12 रन की पारी खेली। इस विकेट के गिरने के बाद अगले 6 विकेट महज 22 गेंदों के अंदर ही गंवा दिए। 

आंध्र प्रदेश के लिए केवी ससिकांत ने 18 रन दकेर सर्वाधिक 6 विकेट झटके जबकि डीपी विजयकुमार ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। 

आंध्र प्रदेश की टीम पहली पारी में 132 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में उसने मध्य प्रदेश को 91 रन पर समेट दिया। इसके बाद आंध्र की टीम ने दूसरी पारी में 301 रन बनाते हुए मध्य प्रदेश के सामने जीत के लिए 342 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह 35 रन पर सिमट गई और आंध्र ने ये मैच 307 रन से जीत लिया।

Open in app