Ranji Trophy: कृष्णप्पा गौतम ने सात विकेट लेकर जम्मू कश्मीर को सस्ते में समेटा, सेमीफाइनल में पहुंची कर्नाटक की टीम

सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना बंगाल से होगा जो 29 फरवरी को कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

By भाषा | Published: February 24, 2020 07:21 PM2020-02-24T19:21:04+5:302020-02-24T19:21:04+5:30

Ranji Trophy: Karnataka beat Jammu Kashmir by 167 run to reach in semi final | Ranji Trophy: कृष्णप्पा गौतम ने सात विकेट लेकर जम्मू कश्मीर को सस्ते में समेटा, सेमीफाइनल में पहुंची कर्नाटक की टीम

Ranji Trophy: कृष्णप्पा गौतम ने सात विकेट लेकर जम्मू कश्मीर को सस्ते में समेटा, सेमीफाइनल में पहुंची कर्नाटक की टीम

googleNewsNext
Highlightsकर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर के खिलाफ 167 रन की बड़ी जीत दर्ज की।कृष्णप्पा गौतम ने 18.4 ओवर में 54 रन देकर सात विकेट चटकाकर कर्नाटक की जीत सुनिश्चित कर दी।

हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम की स्पिन गेंदबाजी से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन जम्मू कश्मीर की दूसरी पारी 163 रन पर समेट कर 167 रन की बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना बंगाल से होगा जो 29 फरवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य मिला लेकिन गौतम ने 18.4 ओवर में 54 रन देकर सात विकेट चटकाकर कर्नाटक की जीत सुनिश्चित कर दी। जम्मू कश्मीर की पूरी टीम दूसरी पारी में 44.4 ओवर में 163 रन पर आउट हो गयी।

जम्मू कश्मीर के लिए दूसरी पारी में शुभम खजूरीया (30) और शुभम पुंडीर (31) ही कुछ संघर्ष कर सके। इससे पहले, पहली पारी में 14 रन की मामूली बढ़त हासिल करने वाले कर्नाटक ने पांचवें दिन की शुरुआत चार विकेट पर 245 रन से की।

रविवार को 75 रन पर नाबाद रहे कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ दो रन से शतक बनाने से चूक गये लेकिन उनकी 98 रन से टीम ने दूसरी पारी में 316 रन बनाये। जम्मू कश्मीर के लिए आबिद मुश्ताक ने छह जबकि कप्तान परवेज रसूल ने तीन विकेट लिए।

Open in app