सिर्फ 63 रन पर ऑलआउट हुई टीम, 9 गेंदबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

By भाषा | Published: December 17, 2019 07:43 PM2019-12-17T19:43:45+5:302019-12-17T19:43:45+5:30

Ranji Trophy: Haryana 131 for 2 leads Tripura 63 by 68 runs. | सिर्फ 63 रन पर ऑलआउट हुई टीम, 9 गेंदबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

सिर्फ 63 रन पर ऑलआउट हुई टीम, 9 गेंदबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

googleNewsNext

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के सात विकेट के दम पर हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में मंगलवार को पहले दिन त्रिपुरा की पहली पारी में महज 63 रन पर समेट दी। दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने दो विकेट पर 131 रन बनाकर अपनी स्थिति मतबूत कर ली। हरियाणा की कुल बढ़त 68 रन की हो गयी है और उसके आठ विकेट बचे हुए है। स्टंप्स के समय सीके बिश्नोई 63 और एसआर चौहाण 39 रन पर नाबाद थे।

तेज गेंदबाजों को मदद वाली पिच पर हरियाणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे हर्षल और आशीष हुड्डा (तीन विकेट) ने पूरी तरह से सही सबित किया। पटेल ने 9.4 ओवर में 29 रन देकर सात विकेट लिये जबकि हुड्डा ने पांच ओवर में 14 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। त्रिपुरा के नौ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंच सके। तन्मय मिश्रा ने सबसे ज्यादा 29 रन का योगदान दिया जबकि एमबी मुरासिंह ने 12 रन का योगदान दिया।

कटक में खेले जा रहे ग्रुप सी के दूसरे मुकाबले में बसंत मोहांती के छह विकेट से ओड़िशा ने सेना को पहली पारी में 271 रन पर आउट कर दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिये। सेना के लिए नकुल वर्मा (53), कप्तान आरएस पालिवाल (58) और राहुल सिंह (55) ने अर्धशतकीय पारी खेली। बसंत मोहांती ने 69 रन देकर छह विकेट लिये जबकि राजेश मोहांती को दो सफलता मिली। महाराष्ट्र ने पुणे में खेले जा रहे मैच में जम्मू कश्मीर की पारी को 209 रन पर समेट दिया।

जम्मू कश्मीर के लिए सलामी बल्लेबाज अहमद बंदे ने सबसे ज्यादा 76 जबकि नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये आबिद मुश्ताक ने 50 रन बनाये महाराष्ट्र के लिए अनुपम संकलेचा ने चार जबकि मुकेश चौधरी, डीआर देशमुख और एसएस बाचव ने दो-दो विकेट लिये।

जम्मू कश्मीर ने दिन का खेल खत्म होने से पहले महाराष्ट्र के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर वापसी की। टीम तीन विकेट पर 51 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। मुर्तजा तरुंकवाला 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है। छत्तीसगढ़ ने रायपुर में खेले जा रहे मुकाबले में उत्तराखंड की पारी को 120 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक नौ पांच विकेट पर 109 रन बना लिये।

उत्तराखंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला गलत रहा। दिक्षांशु नेगी (29) और सौरभ रावत(22) के अलावा कोई भी 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। छत्तीसगढ़ के पुनीत दाते और अजय मंडल ने तीन-तीन विकेट लिये। रांची में खेले जा रहे एक अन्य मुकाबले में झारखंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी असम की पारी को 162 रन पर समेट दी। युवा वामहस्त स्पिनर अनुकूल राय ने 28 रन देकर चार विकेट लिये। शाहबाज नदीम और आशीष कुमार को तीन-तीन सफलता मिली। असम के लिए युवा बल्लेबाज रियान पराग ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाये।

Open in app