Ranji Trophy गुजरात गोवा पर 464 रन की जीत से सेमीफाइनल में, सौराष्ट्र ने भी बढ़ाए अंतिम चार की ओर कदम

Ranji Trophy: गुजरात ने गोवा पर 464 रन की बढ़त के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि सौराष्ट्र ने आंध्र पर 658 रन की लीड के साथ बढ़ाए अंतिम चार की तरफ कदम

By भाषा | Published: February 24, 2020 05:11 AM2020-02-24T05:11:53+5:302020-02-24T05:11:53+5:30

Ranji Trophy: Gujarat Through To Semis with 464-run win over Goa, Saurashtra Get Close | Ranji Trophy गुजरात गोवा पर 464 रन की जीत से सेमीफाइनल में, सौराष्ट्र ने भी बढ़ाए अंतिम चार की ओर कदम

गुजरात ने रणजी ट्रॉफी में गोवा पर दर्ज की 464 रन से बड़ी जीत

googleNewsNext
Highlightsगुजरात गोवा पर 464 रन की विशाल जीत के साथ सेमीफाइनल मेंसौराष्ट्र ने ली आंध्र प्रदेश पर 658 रन की लीड, सेमीफाइनल में पहुंचना तय

वलसाड: गुजरात ने सिद्धार्थ देसाई के पांच विकेट और अरजन नागवासवाला के चार विकेट झटकने से रविवार को यहां रणजी ट्राफी के क्वॉर्टर फाइनल में चौथे दिन ही गोवा को 464 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट पर 602 रन पर घोषित की थी। सुबह एक विकेट पर 158 रन से आगे खेलते हुए उसने दूसरी पारी छह विकेट पर 199 रन पर घोषित की और गोवा को जीत के लिये 629 रन का असंभव लक्ष्य दिया।

गुजरात के लिये समित गोहेल (72 रन, नौ चौके) और भार्गव मेराई (50 रन, पांच चौके) ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाये। पहली पारी में 173 रन पर सिमटने वाली गोवा की टीम बायें हाथ के स्पिनर देसाई और नागवासवाला की गेंदबाजी के आगे दूसरी पारी में 66.4 ओवर में महज 164 रन पर ढेर हो गयी।

गोवा के लिये सुयश प्रभुदेसाई ने 11 चौके और एक छक्के से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दर्शन मिसाल 46 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि दो अन्य खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

देसाई ने 19.4 ओवर में 81 रन देकर पांच विकेट झटके तो नागवासवाला ने पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और 13 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये। रूश कलारिया ने गोवा की पारी का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज वैभव गोवेकर के रूप में प्राप्त किया।

कलारिया ने गुजरात की पहली पारी में नाबाद 118 रन की पारी खेली थी और मैच में तीन विकेट लिये जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

सौराष्ट्र ने 658 रन की बढ़त के साथ बढ़ाए सेमीफाइनल की ओर कदम

सौराष्ट्र ने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल के चौथे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में नौ विकेट पर 375 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 658 रन कर ली। पहली पारी की बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र का सेमीफाइनल में पहुंचना निश्चित ही है लेकिन उसने इतनी बड़ी बढ़त के बावजूद चौथे दिन दूसरी पारी घोषित नहीं की। 

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 419 रन बनाये थे जबकि आंध्र की टीम महज 136 रन बना सकी थी। सुबह दो विकेट पर 93 रन पर खेलने उतरी सौराष्ट्र के लिये अवि बरोट (54 रन, सात चौके), प्रेरक मांकड़ (85 रन, 12 चौके) और धर्मेंद्रसिंह जडेजा (60 रन, एक चौके) ने अर्धशतक जमाये।

सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को आउट करने के लिये आंध्र के कप्तान श्रीकर भरत ने हताशा में आठ गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाया। आंध्र के लिये ज्योति साई कृष्ण ने 47 रन देकर चार जबकि मोहम्मद रफी ने 92 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि सीवी स्टीफन को दो विकेट मिले। स्टंप तक चेतन सकारिया नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि कप्तान जयदेव उनादकट ने खाता नहीं खोला था।

Open in app