रणजी ट्राफीः गोवा ने मिजोरम को पारी से रौंदा, हरियाणा के खिलाफ जम्मू कश्मीर को बढ़त, जानिए अन्य मैच के बारे में

गोवा की ओर से शतक जड़ने वाले आलराउंड अमित वर्मा ने दूसरी पारी में 39 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे फालोआन खेल रही मिजोरम की टीम 170 रन पर ढेर हो गई और उसे दो दिन के भीतर हार का सामना करना पड़ा। दूसरे दिन अतिरिक्त खेल खेला गया जिसमें कुल 19 विकेट गिरे।

By भाषा | Published: February 13, 2020 07:07 PM2020-02-13T19:07:44+5:302020-02-13T19:07:44+5:30

Ranji Trophy: Goa beat Mizoram by innings, lead Jammu and Kashmir against Haryana, know about other matches | रणजी ट्राफीः गोवा ने मिजोरम को पारी से रौंदा, हरियाणा के खिलाफ जम्मू कश्मीर को बढ़त, जानिए अन्य मैच के बारे में

महाराष्ट्र की टीम पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड से पिछड़ गयी

googleNewsNext
Highlightsमिजोरम के कप्तान केबी पवन दूसरी पारी में 111 रन बनाकर नाबाद रहे।गोवा को सात अंक मिले और उसने 50 अंक के साथ प्लेट ग्रुप से नाकआउट में जगह पक्की की।ओडिशा की टीम ने चार विकेट पर 205 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी 436 रन पर समाप्त की।

गोवा ने रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप के दूसरे ही दिन गुरुवार को यहां मिजोरम को पारी और 211 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

गोवा की ओर से शतक जड़ने वाले आलराउंड अमित वर्मा ने दूसरी पारी में 39 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे फालोआन खेल रही मिजोरम की टीम 170 रन पर ढेर हो गई और उसे दो दिन के भीतर हार का सामना करना पड़ा। दूसरे दिन अतिरिक्त खेल खेला गया जिसमें कुल 19 विकेट गिरे।

मिजोरम के कप्तान केबी पवन दूसरी पारी में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचने में विफल रहे। लक्ष्य गर्ग और अमूल्य पांडरेकर ने पहली पारी में तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि वर्मा ने भी दो रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे मिजोरम की टीम 109 रन पर ढेर हो गई थी।

इस जीत से गोवा को सात अंक मिले और उसने 50 अंक के साथ प्लेट ग्रुप से नाकआउट में जगह पक्की की। गोवा ने स्मिट पटेल के करियर की सर्वश्रेष्ठ 236 रन की पारी और मैन आफ द मैच वर्मा के 148 रन से पहली पारी चार विकेट पर 490 रन बनाकर घोषित की थी।

मुज्तबा यूसुफ के छह विकेट से जम्मू कश्मीर ने बढ़त हासिल की

पदार्पण कर रहे गेंदबाज मुज्तबा यूसुफ के छह विकेट की बदौलत जम्मू कश्मीर ने गुरुवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन हरियाणा के खिलाफ पहली पारी की बढ़त हासिल की। जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 340 रन बनाये थे।

इसके जवाब में हरियाणा की टीम प्रमोद चंदीला के शतक के बावजूद 89.1 ओवर में 291 रन पर सिमट गयी जिससे जम्मू कश्मीर ने 49 रन की बढ़त बनायी। हरियाणा ने एक विकेट पर दो रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने 66 रन तक चार विकेट गंवा दिये। यूसुफ (49 रन देकर छह विकेट) और आकिब नबी (49 रन देकर दो विकेट) ने अजीत चहल (16), चैतन्य बिश्नोई (04) और वाई आर शर्मा (18) विकेट झटके। सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार (63) और चंदीला ने पांचवें विकेट के लिये 120 रन की भागीदारी निभाकर टीम को संभाला।

आबिद मुश्ताक (66 रन देकर दो विकेट) ने अंकित को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। चंदीला ने फिर रोहित शर्मा (41 रन, 85 रन, चार चौके) के साथ 73 रन की भागीदारी निभायी। आकिब नबी ने रोहित को आउट किया। फिर यूसुफ ने निचले क्रम को समेटा और अंतिम तीन विकेट अपनी झोली में डाले जिसमें कप्तान हर्षल पटेल (शून्य) का विकेट भी शामिल था।

कटक में झारखंड के खिलाफ ओडिशा की टीम ने चार विकेट पर 205 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी 436 रन पर समाप्त की। उसके लिये देबाशीष समंत्र ने रात की पारी को शतक में तब्दील करते हुए 156 रन की पारी खेली जबकि बिप्लब संमत्रे 67 रन में सात रन और जोड़ सके।

स्टंप तक झारखंड ने दो विकेट पर 71 रन बना लिये थे और कुमार सूरज 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। बारामती में खेले जा रहे मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड से पिछड़ गयी और स्टंप तक दो विकेट पर 140 रन बनाकर 96 रन की बढ़त बना चुकी थी। उत्तराखंड ने कमल सिंह (101 रन) के शतक से 251 रन बनाये थे। पहली पारी में 207 रन पर सिमटने वाले महाराष्ट्र के लिये अंकित बावने 50 और स्वप्निल फुलपागर 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

रायपुर में छत्तीसगढ़ की टीम स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 17 रन पर खेल रही थी। उसकी 179 रन की पहली पारी के जवाब में सेना की टीम 398 रन पर आउट हुई और उसने पहली पारी की अहम बढ़त हासिल की। सेना के लिये राहुल सिंह गहलौत ने 115 रन की शतकीय और रजत पालीवाल ने 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गुवाहाटी में त्रिपुरा की टीम पहली पारी में एम बी मुरासिंह के 118 रन और तीन खिलाड़ियों के अर्धशतक से 497 रन पर सिमट गयी। असम ने इसके जवाब में एक विकेट गंवाकर 162 रन बना लिये। 

Open in app