BCCI ठुकरा चुका रवींद्र जडेजा का निवेदन, अब रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेलेगा ये दिग्गज

न्यूजीलैंड दौरे पर पुजारा हालांकि अपनी ख्याति के मुताबिक बल्लेबाजी करने में विफल रहे है। उन्होंने दौरे पर चार पारियों में सिर्फ 100 (11, 11, 54, 24) रन बनाये।

By भाषा | Published: March 7, 2020 04:22 PM2020-03-07T16:22:50+5:302020-03-07T16:22:50+5:30

Ranji Trophy final: Test specialist Cheteshwar Pujara will play for Saurashtra in their Ranji Trophy final against Bengal | BCCI ठुकरा चुका रवींद्र जडेजा का निवेदन, अब रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेलेगा ये दिग्गज

BCCI ठुकरा चुका रवींद्र जडेजा का निवेदन, अब रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेलेगा ये दिग्गज

googleNewsNext

भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा सोमवार से बंगाल के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए मैदान पर उतरेंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने शनिवार को बताया कि एससीए मैदान में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत के लिए 77 टेस्ट खेलने वाले पुजारा टीम का हिस्सा होंगे।

न्यूजीलैंड दौरे पर पुजारा हालांकि अपनी ख्याति के मुताबिक बल्लेबाजी करने में विफल रहे है। उन्होंने दौरे पर चार पारियों में सिर्फ 100 (11, 11, 54, 24) रन बनाये। एससीए चाहता था कि हरफनमौला रवीन्द्र जडेजा भी टीम का हिस्सा बने, लेकिन बीसीसीआई ने ‘राष्ट्रीय टीम’ की अहम जिम्मेदारी का हवाला देते हुए उनकी निवेदन को ठुकरा दिया।

जड़ेजा 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

Open in app