Ranji Trophy Final: विदर्भ के खिलाफ सौराष्ट्र की वापसी, निचले क्रम और गेंदबाजों ने पलटा खेल

सौराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ की बढ़त 60 रन ही हो गई है जबकि उसके आठ विकेट बाकी हैं।

By भाषा | Published: February 5, 2019 07:13 PM2019-02-05T19:13:01+5:302019-02-05T19:13:01+5:30

ranji trophy final day 3 vidarbha lead by 60 runs against saurashtra | Ranji Trophy Final: विदर्भ के खिलाफ सौराष्ट्र की वापसी, निचले क्रम और गेंदबाजों ने पलटा खेल

रणजी ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

googleNewsNext

नागपुर: सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल और निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद धर्मेंद्र सिंह जडेजा की फिरकी से सौराष्ट्र ने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन यहां मंगलवार को वापसी की लेकिन विरोधी टीम को पांच रन की बढ़त हासिल करने से नहीं रोक पाई। 

सौराष्ट्र की टीम ने आज पांच विकेट पर 158 रन से आगे खेलते हुए 307 रन बनाए। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रन का स्कोर खड़ा किया था।

विदर्भ ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों कप्तान फैज फजल (10) और संजय रघुनाथ (16) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 55 रन बनाए। इन दोनों को जडेजा (36 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन भेजा। दिन का खेल खत्म होने पर गणेश सतीश 24 जबकि अनुभवी वसीम जाफर पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

विदर्भ की बढ़त 60 रन ही हो गई है जबकि उसके आठ विकेट बाकी हैं। इससे पहले आज सुबह सौराष्ट्र की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही। पटेल ने 87 रन से आगे खेलने हुए 102 रन बनाए। उन्हें उमेश यादव ने वसीम जाफर के हाथों कैच कराके सौराष्ट्र का स्कोर सात विकेट पर 184 रन किया। उन्होंने 209 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके मारे।

जडेजा (23) ने इसके बाद कमलेश मकवाना (27) के साथ आठवें विकेट के लिए 38 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे (98 रन पर पांच विकेट) ने जडेजा को जाफर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। 

अक्षर वखारे (80 रन पर चार विकेट) ने मकवाना की पारी का अंत करके सौराष्ट्र को नौवां झटका दिया। कप्तान जयदेव उनादकट (46) और चेतन सकारिया (नाबाद 28) ने इसके बाद अंतिम विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और विदर्भ की बढ़त को सिर्फ पांच रन तक सीमित किया। वखारे ने उनादकट को संजय के हाथों कैच कराके सौराष्ट्र की पारी का अंत किया और विदर्भ को जीत दिलाई।

Open in app