रणजी ट्रॉफी: दिल्ली केरल के खिलाफ फॉलोआन के बाद मुश्किल में, ओडिशा को राजस्थान के खिलाफ 173 का लक्ष्य

Ranji Trophy: दिल्ली को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में फॉलो ऑन खेलने को मजबूर होना पड़ा, राजस्थान के खिलाफ ओडिशा को मिला 173 का लक्ष्य

By भाषा | Published: December 15, 2018 06:56 PM2018-12-15T18:56:31+5:302018-12-15T18:56:31+5:30

Ranji Trophy: Delhi playing follow on against Kerala, Odisha gets 173 runs target vs Rajasthan | रणजी ट्रॉफी: दिल्ली केरल के खिलाफ फॉलोआन के बाद मुश्किल में, ओडिशा को राजस्थान के खिलाफ 173 का लक्ष्य

दिल्ली को केरल के लिए खिलाफ खेलना पड़ा फॉलो ऑन

googleNewsNext

तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर: दिल्ली के खराब प्रदर्शन का सिलसिला रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में भी जारी रहा, जिसने शनिवार को केरल के खिलाफ फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट गंवा दिये। 

दूसरे दिन स्टंप तक दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 41 रन रहा। कप्तान ध्रुव शोरे 13 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केरल ने सुबह सात विकेट पर 291 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 29 रन जोड़कर 320 रन बनाये। 

फिर जलज सक्सेना (39 रन देकर छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन से उसने दिल्ली को पहली पारी में 139 रन पर समेट दिया और फालोआन देने का फैसला किया। दिल्ली के लिये जोंटी सिद्धू 41 रन, ध्रुव शोरे और शिवांक वशिष्ठ ने 30-30 रन बनाये। जलज के अलावा एस जोसफ ने दो विकेट चटकाये जबकि संदीप वारियर और बासिल थम्पी को एक एक विकेट मिला।

ओडिशा को जीत के लिये मिला 173 रन का लक्ष्य

भुवनेश्वर: गेंदबाजों के लिये मुफीद पिच पर बसंत मोहंती के मैच में 11 विकेट चटकाने के बाद ओडिशा को शनिवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी के दूसरे दिन राजस्थान ने जीत के लिये 173 रन का लक्ष्य दिया। 

ओडिशा ने इस लक्ष्य के जवाब में दो रन पर दो विकेट गंवा दिये थे और दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर दो विकेट पर छह रन था। इससे उसे जीत के लिये 167 रन चाहिए और उसके आठ विकेट बाकी हैं। 

ओडिशा ने राजस्थान को पहली पारी में कल 135 रन पर समेट दिया था और सुबह उसने 78 रन पर चार विकेट से खेलना शुरू किया। लेकिन अनीकेत चौधरी और तनवीर उल हक के पांच पांच विकेट चटकाने से पूरी टीम 111 रन पर सिमट गयी और देबाशीष समंत्रे 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। 

मेजबान टीम के गेंदबाजों ने बसंत मोहंती की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया जिससे राजस्थान की टीम दूसरी पारी में महज 148 रन ही बना सकी। पहली पारी में छह विकेट झटकने वाले बसंत मोहंती ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट अपनी झोली में डाले। सलामी बल्लेबाज अमित कुमार गौतम ने 51 रन बनाये। 

Open in app