रणजी ट्रॉफी: बिहार ने सिक्कम को 395 रन से रौंदा, असम और उत्तराखंड की पारी से जीत

Ranji Trophy: बिहार ने सिक्किम को 395 रन से शिकस्त दी, असम, उत्तराखंड ने दर्ज की पारी से जीत, मेघालय ने मणिपुर को 9 विकेट से हराया

By भाषा | Published: November 30, 2018 06:36 PM2018-11-30T18:36:05+5:302018-11-30T18:36:05+5:30

Ranji Trophy: Bihar Beat Sikkim by 395 runs, Assam, Uttarakhand wins by an innings | रणजी ट्रॉफी: बिहार ने सिक्कम को 395 रन से रौंदा, असम और उत्तराखंड की पारी से जीत

बिहार, असम, उत्तराखंड और मेघालय ने दर्ज की जीत

googleNewsNext

पटना, 30 नवंबर: आशुतोष अमन (22 रन पर पांच विकेट) और समर कादरी (32 रन पर पांच विकेट) की फिरकी गेंदबाजी के आगे सिक्किम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के इस मैच को शुक्रवार को तीसरे दिन यहां 395 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। 

पहली पारी में 207 रन से पिछड़ने के बाद सिक्किम को दूसरी पारी में जीत के लिए 504 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 108 रन पर आउट होगी। आशुतोष ने पहली पारी में भी पांच विकेट लिया था। उन्होंने 41 रन देकर 10 विकेट लिये और प्लेयर ऑफ द मैच बने। 

बिहार ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में चार विकेट पर 150 रन से की और उसने सात विकेट पर 296 रन पर पारी घोषित कर दी। इससे पहले बिहार की पहली पारी में 288 रन के जवाब में सिक्किम की टीम 81 रन पर आउट हो गयी थी।

असम को बोनस अंक, पारी और 35 रन से जीता

गुवाहाटी:  असम ने 'मैन आफ द मैच' अरूप दास (नौ विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से यहां शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन हरियाणा को पारी और 35 रन से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक अपनी झोली में डाले। 

असम को जीत के लिये कल केवल तीन विकेट चाहिए थे, जो मुख्तार हुसैन (दोनों पारी में कुल छह विकेट) ने हासिल कर टीम को जीत दिलायी। असम ने गोकुल शर्मा के 96 रन से पहली पारी में 310 रन बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते हरियाणा को पहली पारी में 97 रन पर समेट दिया। अरूप ने इसमें पांच विकेट अपने नाम किये। फिर उसने फॉलोऑन दिया जिसमें हरियाणा की टीम दूसरी पारी में 178 रन पर आउट हो गयी। अरूप दास और मुख्तार दोनों को चार चार विकेट मिले। 

उत्तराखंड की लगातार चौथी जीत, अरुणाचल को पारी के अंतर से हराया

गोलपाड़ा (असम): मयंक मिश्रा और एम रंगराजन के चार-चार विकेट की मदद से उत्तराखंड ने क्षितिज शर्मा (118) के शतक के बावजूद अरुणाचल प्रदेश को रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां पारी और 73 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। 

अरुणाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 105 रन बनाये थे जिसके जवाब में उत्तराखंड ने चार विकेट पर 470 रन बनाकर अपनी पहली पारी समाप्त घोषित की थी। अरुणाचल प्रदेश को पारी की हार से बचने के लिये दूसरी पारी में 365 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन उसकी टीम 292 रन पर आउट हो गयी। क्षितिज के अलावा समर्थ सेठ (60) और टेची दोरिया (60) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाये। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 83 रन जोड़े। 

उत्तराखंड के अब चार मैचों में 27 अंक हो गये हैं और उसने प्लेट ग्रुप में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अरूणाचल प्रदेश की यह तीन मैचों में दूसरी हार है और उसके तीन अंक हैं। 

मेघायल ने मणिपुर को 9 विकेट से दी मात

जादवपुर: वहीं कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेले गए मैच में मेघायल ने मणिपुर को 9 विकेट से हरा दिया। मणिपुर को पहली पारी में 211 रन पर समेटने के बाद मेघालय ने 326 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी मणिपुर की टीम 172 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में मेघायल ने एक विकेट पर 58 रन बनाते हुए मैच 9 विकेट से जीत लिया।

Open in app