रणजी ट्रॉफी: बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 317 रन से रौंदा, आशुतोष अमन ने लिए 7 विकेट

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में बिहार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को पारी और 317 रन से हराया, इंद्रजीत बने मैन ऑफ मैच

By भाषा | Published: December 8, 2018 06:11 PM2018-12-08T18:11:52+5:302018-12-08T18:11:52+5:30

Ranji Trophy: Bihar beat Arunachal Pradesh by an innings and 317 runs to claim seven points | रणजी ट्रॉफी: बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 317 रन से रौंदा, आशुतोष अमन ने लिए 7 विकेट

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 317 रन से रौंदा

googleNewsNext

पटना, 08 दिसंबर: खब्बू स्पिनर आशुतोष अमन के सात विकेट के दम पर बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में शनिवार को तीसरे दिन यहां अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी 135 रन पर समेट कर पारी और 317 रन से जीत दर्ज की। 

पहली पारी में चार विकेट लेने वाले आशुतोष ने दूसरी पारी में 13.4 ओवर में 14 रन देकर सात विकेट लिये। इस जीत से बिहार को सात अंक मिले। 

पहली पारी में मात्र 84 रन पर सिमटने वाली अरुणाचल प्रदेश की टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत एक विकेट पर 98 रन से की लेकिन समर्थ सेठ (58) और अखिलेश साहनी (25) की 54 रन की साझेदारी टूटटे ही पारी लड़खड़ा गयी। इस जोड़ी को आशुतोष ने साहनी का विकेट लेकर तोड़ा। 

बिहार ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 536 रन पर समाप्त की थी जिसके लिए दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज इंद्रजीत कुमार (222) प्लेयर ऑफ मैच रहे। 

Open in app