रणजी ट्रॉफी में दिखा गेंदबाजों का जलवा, मैच के पहले ही दिन गिरे 24 विकेट

पंजाब और आंध्र के बीच मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और पहले दिन 24 विकेट गिरे

By भाषा | Published: February 4, 2020 06:34 PM2020-02-04T18:34:49+5:302020-02-04T18:34:49+5:30

Ranji Trophy- Andhra-Punjab play out 24-wicket day | रणजी ट्रॉफी में दिखा गेंदबाजों का जलवा, मैच के पहले ही दिन गिरे 24 विकेट

रणजी ट्रॉफी में दिखा गेंदबाजों का जलवा, मैच के पहले ही दिन गिरे 24 विकेट

googleNewsNext

कुंवर बिधुड़ी और हिम्मत सिंह के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रप ए मैच के पहले दिन मंगलवार को यहां खराब शुरुआत से उबरते हुए गुजरात के खिलाफ छह विकेट पर 270 रन बनाए।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बिधुड़ी (नाबाद 78) और हिम्मत (56) ने छठे विकेट के लिए 134 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल (69) ने भी अर्धशतक जड़ा।

अक्षर पटेल ने हिम्मत को दिन की अंतिम गेंद पर रुजुल भट के हाथों कैच कराके बिधुड़ी के साथ उनकी साझेदारी का अंत किया। हिम्मत ने 153 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा। बिधुड़ी ने अब तक अपनी पारी में 133 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का जड़ा है। गुजरात की ओर से अर्जन नगवासवाला सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि रूश कलारिया ने 58 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

दूसरी तरफ पटियाला में पंजाब और आंध्र के बीच मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और पहले दिन 24 विकेट गिरे। आंध्र की टीम पहली पारी में 97 रन ही बना सकी लेकिन उसके पंजाब को भी 108 रन पर ढेर कर दिया। आंध्र ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 31 रन बनाए। आंध्र को सिर्फ 20 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके छह विकेट बचे हैं।

आंध्र की पहली पारी में सिद्धार्थ कौल ने 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए। विनय चौधरी ने तीन जबकि कृष्ण अलंग ने दो विकेट हासिल किए। आंध्र की ओर से बी सुमंत (22) और केवी शशिकांत (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। आंध्र को इसके बाद शोएब मोहम्मद खान (46 रन पर पांच विकेट) और एस आशीष (50 रन पर पांच विकेट) ने पंजाब को 108 रन पर समेटकर वापसी दिलाई। पंजाब की टीम सिर्फ 11 रन की बढ़त हासिल कर पाई। मेजबान टीम की ओर से कप्तान मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 23 रन बनाए जबकि अनमोल मल्होत्रा ने 21 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में भी चौधरी (11 रन पर तीन विकेट) ने शुरुआत में ही आंध्र को परेशानी में डाल दिया। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रिकी भुई आठ रन बनाकर खेल रहे थे।

नागपुर में गत चैंपियन विदर्भ ने केरल के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 239 रन बनाए। विदर्भ ने 23 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान फैज फजल (10) और अनिरुद्ध चौधरी (00) के विकेट गंवा दिए थे। अनुभवी खिलाड़ियों वसीम जाफर (57) और गणेश सतीश (58) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। ये दोनों हालांकि जल्दी जल्दी पवेलियन लौटे जिसके बाद सिद्धेश वाथ ने भी 43 रन की उम्दा पारी खेली।

दिन का खेल खत्म होने पर आदित्य सरवटे 22 जबकि अक्षय कर्णेवार 24 रन बनाकर खेल रहे थे। केरल की ओर से एमडी निधेश ने 53 रन देकर तीन जबकि एनपी बासिल ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। ग्रुप ए के एक अन्य मैच में बंगाल ने मुकेश कुमार (62 रन पर छह विकेट) की धारदार गेंदबाजी से राजस्थान को 241 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 47 रन बनाए। राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। टीम ने 97 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में बंगाल ने भी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (02) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन सलामी बल्लेबाज कौशक घोष (नाबाद 24) और अभिषेक रमन (नाबाद 19) ने उसे और झटके नहीं लगने दिए। बंगाल की टीम अब भी 194 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।

Open in app