रणजी ट्रॉफी: यूपी ने गोवा को रौंदा, सिक्किम ने मणिपुर को दी मात, बिहार की करारी शिकस्त

Ranji Trophy 2018: रणजी ट्रॉफी 2018 उत्तर प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड, उत्तराखंड की टीमों ने अपने-अपने पहले मैच में जीत हासिल करते हुए शानदार आगाज किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 4, 2018 10:51 AM2018-11-04T10:51:13+5:302018-11-04T11:00:17+5:30

Ranji Trophy 2018: Uttar Pradesh, Sikkim, Nagaland, Uttarakhand win, Bihar loses first match | रणजी ट्रॉफी: यूपी ने गोवा को रौंदा, सिक्किम ने मणिपुर को दी मात, बिहार की करारी शिकस्त

रणजी ट्रॉफी में यूपी, सिक्किम, नगालैंड, उत्तराखंड जीते

googleNewsNext

नई दिल्ली, 04 नवंबर: रणजी ट्रॉफी सीजन 2018-19 में शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश, सिक्किम, मेघायल, नागालैंड और उत्तराखंड ने अपने-अपने मैच जीतते हुए शानदार आगाज किया।

प्लेट ग्रुप के मैच में सिक्किम, मेघायल, नगालैंड, उत्तराखंड जीते, बिहार की हार

एलीट ग्रुप सी- यूपी (564/4) ने गोवा (152, 165) को कानपुर में खेले गए मैच में एक पारी और 247 रन से हराया

-सिक्किम (372) ने मणिपुर (79, 266) को  कोलकाता में हुए मुकाबले में एक पारी और 27 रन से हराया

-मेघालय (141, 157/3) ने अरुणाचल प्रदेश (166, 131) को शिलांग में खेले गए मैच में 7 विकेट से दी मात

-नगालैंड (530/8) ने मिजोरम (106, 91) को दीमापुर में खेले गए मैच में एक पारी और 333 रन से रौंदा

-उत्तराखंड (227/5) ने बिहार (60, 169) को देहरादून में खेले गए मैच में 10 विकेट से हराया। 

मणिपुर के कप्तान यशपाल सिंह का शतक भी उसके काम नहीं आ सका और उसे शनिवार को रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में सिक्किम से पारी व 27 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। 

राष्ट्रीय वनडे प्रतियोगिता में सभी आठों मैच गंवाने वाली सिक्किम ने तीन बाहरी खिलाड़ियों की मदद से तीन दिन के भीतर मैच समाप्त कर बोनस सहित सात अंक अपने खाते में जोड़ लिये। 

उत्तराखंड ने बिहार और नगालैंड ने मिजोरम पर बोनस अंक सहित जीत दर्ज की। मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को हराकर पूरे छह अंक हासिल किये। 

(PTI इनपुट्स के साथ)

Open in app