Ranji Trophy: इरफान पठान ने झटके 5 विकेट, जम्मू कश्मीर ने हरियाणा को 130 रन से हराया

Ranji Trophy 2018: इरफान पठान के शानदार खेल की मदद से जम्मू-कश्मीर ने हरियाणा को महज तीन दिनों में ही 130 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की

By भाषा | Published: December 16, 2018 06:09 PM2018-12-16T18:09:45+5:302018-12-16T18:09:45+5:30

Ranji Trophy 2018: Irfan Pathan shines, as Jammu Kashmir beat Haryana by 130 runs | Ranji Trophy: इरफान पठान ने झटके 5 विकेट, जम्मू कश्मीर ने हरियाणा को 130 रन से हराया

इरफान पठान ने हरियाणा के खिलाफ 18 रन देकर झटके 5 विकेट (Pic Credit: Twitter/@AllrounderIrfy)

googleNewsNext

रोहतक, 16 दिसंबर: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान के पांच के विकेट से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में रविवार को यहां तीसरे दिन हरियाणा की दूसरी पारी महज 91 रन पर समेटकर 130 रन से जीत दर्ज की।

पहली पारी में 17 रन से पिछड़ने के बाद चौथी पारी में 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा ने दिन की शुरुआत 49 रन पर चार विकेट से की लेकिन उनकी पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गयी। 

पठान ने 13 ओवर में 18 रन देकर पांच विकट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच उमर नजीर ने भी तीन खिलाड़ियों को पविलियन की राह दिखाई। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिये थे। 


जम्मू कश्मीर के पहली पारी में 161 रन के जवाब में हरियाणा की टीम 145 रन पर आउट हो गयी थी। जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में 205 रन बनाये। जम्मू कश्मीर की मौजूदा सत्र में यह दूसरी जीत है। इस जीत से उन्हें छह अंक मिले।

Open in app