रणजी ट्रॉफी: बंगाल ने तमिलनाडु पर दर्ज की एक विकेट से रोमांचक जीत, गुजरात ने दी मुंबई को मात, हैदराबाद, विदर्भ भी जीते

Ranji Trophy 2018: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के एक मुकाबले में बंगाल ने तमिलनाडु को एक विकेट के हरा दिया, गुजरात, हैदराबाद और विदर्भ भी जीते

By भाषा | Published: December 1, 2018 06:28 PM2018-12-01T18:28:22+5:302018-12-01T18:28:22+5:30

Ranji Trophy 2018: Bengal beat Tamil Nadu by one-wicket, Hyderabad, Vidarbha, Gujarat win too | रणजी ट्रॉफी: बंगाल ने तमिलनाडु पर दर्ज की एक विकेट से रोमांचक जीत, गुजरात ने दी मुंबई को मात, हैदराबाद, विदर्भ भी जीते

बंगाल ने तमिलनाडु को दी एक विकेट से मात

googleNewsNext

चेन्नई, 01 दिसंबर: बंगाल ने तमिलनाडु को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में एक विकेट से हराकर पूरे छह अंक हासिल कर लिये। बंगाल के अब 12 अंक है और वह सत्र की पहली जीत के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। 

जीत के लिये 216 रन के लक्ष्य के जवाब में बंगाल का मध्यक्रम लड़खड़ा गया था। तमिलनाडु के स्पिनर राहिल एस शाह ने पांच विकेट लेकर तमिलनाडु को मैच में लौटाया। बंगाल के लिये प्रदीप्ता प्रमाणिक ने 97 गेंद में 25 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

सुदीप चटर्जी ने 40 रन की पारी खेली। शाह ने अनुस्तूप मजूमदार, रितिक चटर्जी और श्रीवत्स गोस्वामी को जल्दी आउट करके बंगाल का स्कोर सात विकेट पर 150 रन कर दिया। 

इसके बाद सुदीप और प्रमाणिक ने 25 ओवर में 55 रन जोड़े। सुदीप और अशोक डिंडा के आउट होने के बाद प्रमाणिक ने 11वें नंबर के बल्लेबाज ईशान पोरेल के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 

हैदराबाद ने हिमाचल को 10 विकेट से हराया

हैदराबाद: रवि किरण के चार और टी त्यागराजन के तीन विकेट से हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में शनिवार को यहां अंतिम दिन हिमाचल की दूसरी पारी 97 रन पर समेटकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत से हैदराबाद को सात अंक मिले। 

हिमाचल ने आज खेल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली और पूरी टीम 97 रन पर आउट हो गयी। सुमित वर्मा (19) टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। रवि ने 34 रन देकर चार जबकि त्यागराजन ने मात्र नौ रन देकर तीन खिलाड़ियों के विकेट चटकाए। 

पहली पारी में एक रन की बढ़त लेने वाले हैदराबाद को जीत के लिए 97 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 28.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। तन्मय अग्रवाल ने नाबाद 48 और प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान अक्षत रेड्डी ने नाबाद 44 रन बनाये। रेड्डी ने पहली पारी में भी 99 रन बनाये थे। 

विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को 10 विकेट से हराया

रायपुर: ललित यादव के सात विकेट की मदद से छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में 143 रन पर समेटने के बाद विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के आखिरी दिन शनिवार को दस विकेट से जीत दर्ज की। 

छत्तीसगढ़ के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। विदर्भ के लिये यादव ने 22 ओवर में 56 रन देकर सात विकेट लिये जबकि यश ठाकुर को दो विकेट मिले। 

जीत के लिये 44 रन का लक्ष्य विदर्भ ने 20वें ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया। कप्तान फैज फजल 20 और अक्षय वाडकर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इससे पहले छत्तीसगढ़ के पहली पारी के 232 रन के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी छह विकेट पर 332 रन पर घोषित की थी । 

गुजरात ने मुंबई को 9 विकेट से हराया

मुंबई: गुजरात ने कप्तान प्रियांक पंचाल (नाबाद 112 रन) के शतक की बदौलत शनिवार को यहां कई बार की चैंपियन मुंबई को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में नौ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किये। 

मुंबई की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी, उसने सात विकेट पर 156 रन से खेलना शुरू किया और टीम महज 187 रन पर सिमट गयी। उसके लिये आदित्य तारे के 59 रन के अलावा प्लेयर आफ द मैच रहे शिवम दुबे ने 55 रन बनाये। 

इससे गुजरात को जीत के लिये 204 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल की 112 रन की नाबाद पारी और कुशांग पटेल (55 रन) की अर्धशतकीय पारी तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 128 रन की भागीदारी से 41.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भार्गव मेराई 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

Open in app