रणजी ट्रॉफी: गोपाल के नाबाद अर्धशतक से कर्नाटक और सौराष्ट्र का मुकाबला रोमांचक दौर में

कर्नाटक की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही। उनादकट ने तीसरे ही ओवर में रविकुमार समर्थ (5) को पवेलियन भेजा।

By भाषा | Published: January 26, 2019 08:52 PM2019-01-26T20:52:14+5:302019-01-26T20:52:14+5:30

ranji trophy 2018 19 shreyas gopal fifty brings karnatka on lead against saurashtra | रणजी ट्रॉफी: गोपाल के नाबाद अर्धशतक से कर्नाटक और सौराष्ट्र का मुकाबला रोमांचक दौर में

रणजी ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

googleNewsNext

बेंगलूरू: श्रेयस गोपाल के नाबाद अर्धशतक की मदद से सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल रोमांचक हो गया है जिसमें कोई भी टीम बाजी मार सकती है। सौराष्ट्र को 236 रन पर आउट करने के बाद कर्नाटक ने तीसरे दिन के अंत में आठ विकेट पर 237 रन बना लिये। उसके पास अब कुल 276 रन की बढत हो गई है ।

गोपाल और अभिमन्यु मिथुन (35) ने नौवे विकेट की नाबाद साझेदारी में 61 रन बना लिये थे। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने तीन तीन विकेट लिये।

मैच में अभी पूरे दो दिन बाकी है और सौराष्ट्र के पास चेतेश्वर पुजारा जैसा खिलाड़ी है लिहाजा 300 के करीब का लक्ष्य मुश्किल नहीं होना चाहिये। क्वॉर्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 372 रन का लक्ष्य हासिल किया था जो टूर्नामेंट के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत थी। 

सौराष्ट्र ने अपने कल के स्कोर में नौ रन और जोड़कर धर्मेद्रसिंह जडेजा (तीन), जयदेव उनादकट (0) और अर्पित वासवडा (30) के विकेट गंवाये। रोनित मोरे ने 60 रन देकर छह विकेट लिये ।

कर्नाटक की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही। उनादकट ने तीसरे ही ओवर में रविकुमार समर्थ (पांच) को पवेलियन भेजा। प्रेरक मांकड़ ने कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ (8) और करूण नायर को आउट किया।

एक छोर मयंक अग्रवाल ने संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर मनीष पांडे (26) को धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चलता किया। अग्रवाल ने 77 गेंद में छह चौकों की मदद से 46 रन बनाये। गोपाल ने 134 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली । मिथुन ने 87 गेंद में 35 रन बनाये।

Open in app