रजत भाटिया ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, आईपीएल जीतने वाली केकेआर टीम में थे शामिल

Rajat Bhatia: दिल्ली के ऑलराउंडर रजत भाटिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, वह 2012 में आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 29, 2020 11:14 AM2020-07-29T11:14:54+5:302020-07-29T11:38:22+5:30

Rajat Bhatia announces retirement from all forms of cricket | रजत भाटिया ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, आईपीएल जीतने वाली केकेआर टीम में थे शामिल

दिल्ली के दिग्गज क्रिकेटर रजत भाटिया ने प्रोफेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास (IPL)

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली के दिग्गज क्रिकेटर रजत भाटिया ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैरजत भाटिया ने 2012 में 13 विकेट झटके थे, केकेआर की टीम बनी थी चैंपियन

दिल्ली के दिग्गज रणजी क्रिकेटर और आईपीएल विजेता रजत भाटिया ने बुधवार को प्रोफेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया।

22 अक्टूबर 1979 में दिल्ली में जन्मे रजत भाटिया ने अपने 112 प्रथम श्रेणी मैचों में 17 शतकों और 30 अर्धशतकों की मदद से 49.10 के औसत से 6482 रन बनाने के साथ ही 137 विकेट भी झटके। वहीं 119 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 3 शतक, 19 अर्धशतकों की मदद से 3038 रन बनाए और 93 विकेट भी लिए, जबकि 146 टी20 मैचों में 1251 रन बनाए।  वह 2008 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 139 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

उन्होंने 1999-2000 सीजन में तमिलनाडु के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। उन्होंने 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खिताब जीता था। उन्होंने 95 आईपीएल मैच खेलते हुए 342 रन बनाए और 71 विकेट लिए।

2012 में खिताब जीतने वाली केकेआर टीम का हिस्सा थे रजत भाटिया 

रजत भाटिया आईपीएल के पहले सीजन से लेकर 2017 तक हर सीजन में खेले। उन्होंने शुरुआत अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए की थी और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए तीन सीजन खेलने के बाद 2011 में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा।

भाटिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 के आईपीएल में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता के लिए आया, जब उन्होंने 13 विकेट झटके और केकेआर ने पहली बार खिताब जीता। 

रजत भाटिया को 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने उस सीजन में 12 विकेट झटके। रॉयल्स के लिए कुछ साल बाद खेलने के बाद 2016 में भाटिया को पुणे सुपरजाएंट ने खरीदाथा। आईपीएल में अपने 10 साल लंबे करियर में अपनी धीमी गेंदबाजी और विविधता से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई।

Open in app