IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के साथ ही राजस्थान ने IPL में रचा इतिहास, बने कई बड़े रिकॉर्ड

तेवतिया ने लगता था कि अपने तेवर आखिरी ओवरों के लिये ही बचा रखे थे क्योंकि एक समय उन्होंने 19 गेंदों पर केवल आठ रन बनाये थे। लेकिन बाद में उन्होंने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया।

By अमित कुमार | Published: September 28, 2020 12:45 PM2020-09-28T12:45:55+5:302020-09-28T12:45:55+5:30

Rajasthan created history in IPL with the defeat of Kings eleven Punjab | IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के साथ ही राजस्थान ने IPL में रचा इतिहास, बने कई बड़े रिकॉर्ड

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह 11वीं जीत थी। मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बनाया।ऑरेज कैप की रेस में नंबर-1 स्थान पर केएल राहुल आ गए हैं।

रविवार को राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाया। रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था। उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे। बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए मजबूत नींव रखने वाले संजू सैमसन (42 गेंदों पर 85 रन, चार चौके, सात छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ (27 गेंदों पर 50, सात चौके, दो छक्का) पवेलियन में विराजमान थे।

ऐसे में तेवेतिया (31 गेंदों पर 53 रन, सात छक्के) ने शेल्डन कॉटरेल के पारी के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिए। नए बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर (तीन गेंद पर नाबाद 13) ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो छक्के लगाए जबकि तेवतिया ने इसी ओवर में एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

टीम के काम नहीं आया मयंक अग्रवाल का शतक

इससे पहले अग्रवाल ने अपने टी-20 करियर का दूसरा और आईपीएल का पहला शतक जमाया। उन्होंने 50 गेंदों पर दस चौकों और सात छक्कों की मदद से 106 रन बनाए तथा कर्नाटक के अपने साथी केएल राहुल (54 गेंदों पर 69, सात चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की. निकोलस पुरन ने आठ गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाकर किंग्स इलेवन का स्कोर दो विकेट पर 223 रन पर पहुंचाया।

पंजाब-राजस्थान मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

-राजस्थान रॉयल्स की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह 11वीं जीत थी। 
-मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बनाया।
-आईपीएल में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया मयंक अग्रवाल का यह दूसरा सबसे तेज शतक था।
-आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 183 रनों की राजस्थान के खिलाफ की।
-किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल के इतिहास में यह 13वां शतक था।
-मैच के दौरान आईपीएल 2020 टूर्नामेंट का 100वां छक्का भी लगा।
-ऑरेज कैप की रेस में नंबर-1 स्थान पर केएल राहुल आ गए हैं।
-राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास का यह सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया है। (भाषा इनपुट के साथ)

Open in app