राहुल द्रविड़ के बेटे ने 146 गेंदों में खेली 204 रनों की पारी, जमाई 33 बाउंड्री

समित द्रविड़ ने 146 गेंदों में 33 चौके की मदद से 204 रन बनाए, जो दो महीने के भीतर उनका दोहरा शतक है।

By सुमित राय | Published: February 18, 2020 05:01 PM2020-02-18T17:01:38+5:302020-02-18T17:01:38+5:30

Rahul Dravid's Son Samit scores 204 runs in 146 balls in U-14 Cricket | राहुल द्रविड़ के बेटे ने 146 गेंदों में खेली 204 रनों की पारी, जमाई 33 बाउंड्री

समित द्रविड़ ने 146 गेंदों में 33 चौके की मदद से 204 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने धमाकेदार पारी खेली है।समित ने अंडर-14 क्रिकेट में दो महीने में दूसरी बार दोहरा शतक जमाने का कारनामा किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने धमाकेदार पारी खेली है और अंडर-14 क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने का कारनामा किया। समित द्रविड़ ने अपने स्कूल माल्या अदिति इंटरनेशनल का प्रतिनिधित्व करते हुए 204 रन बनाए।

समित की धमाकेदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 377 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में श्री कुमारन चिल्ड्रन एकेडमी की टीम 110 रनों पर ऑल आउट हो गई और उन्होंने 267 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

समित द्रविड़ ने 146 गेंदों में 33 चौके की मदद से 204 रन बनाए, जो दो महीने के भीतर उनका दोहरा शतक है। बल्लेबाजी में कमाल करने वाले समित द्रविड़ ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया और दो विकेट झटके।

दिसंबर 2019 में समित ने अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में 201 रन बनाए थे। उस मैच में उन्होंने 256 गेंदें खेली थी और 22 बाउंड्री लगाते हुए दोहरा शतक जमाया था। इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया और तीन विकेट झटके थे।

Open in app