AFG vs WI: दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी ने एक ही पारी में झटके 7 विकेट, बना दिया रिकॉर्ड

रकीम का वजन 140 किलोग्राम है और वह दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं। कॉर्नवाल ने अब तक 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 10 शिकार किए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 27, 2019 03:22 PM2019-11-27T15:22:26+5:302019-11-27T15:22:57+5:30

rahkeem cornwall takes 7 wickets, Afghanistan make 187 runs | AFG vs WI: दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी ने एक ही पारी में झटके 7 विकेट, बना दिया रिकॉर्ड

AFG vs WI: दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी ने एक ही पारी में झटके 7 विकेट, बना दिया रिकॉर्ड

googleNewsNext

अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच 27 नवंबर से इकलौता टेस्ट मैच लखनऊ में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी ककरते हुए अफगानिस्तान की पारी 68.3 ओवर में महज 187 रन पर सिमट गई। इस दौरान रकीम कॉर्नवॉल ने 75 रन देकर 7 विकेट झटके। रकीम का वजन 140 किलोग्राम है और वह दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं। कॉर्नवाल ने अब तक 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 10 शिकार किए हैं।

अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच 27 नवंबर से इकलौता टेस्ट मैच लखनऊ में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पारी 68.3 ओवर में महज 187 रन पर सिमट गई। इस दौरान रकीम कॉर्नवॉल ने 75 रन देकर 7 विकेट झटके।

अफगानिस्तान को अब्राहम जादराद (17) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जावेद अहमदी (39) ने जनात (24) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।

अफगानिस्तान को जब दूसरा झटका लगा, तो स्कोर 84 रन था, लेकिन इसके बाद कॉर्नवॉल ने अफगानिस्तान की पारी को ध्वस्त कर दिया। टीम ने अपने 6 विकेट महज 98 रन पर गंवा दिए। हालांकि अफसर जजई (32) ने इस दौरान टिककर खेला और आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जुटाई।

इसके बाद निचले क्रम में आमिर हमजा ने 34 और यामिन ने 18 रन की पारी खेली, जिसके दम पर टीम किसी तरह 187 के स्कोर तक पहुंच सकी। वेस्टइंडीज की ओर से कॉर्नवॉल (7) के अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 2, जबकि वैरिकन ने 1 शिकार किया।

टेस्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:
7-75 रकीम कॉर्नवाल, लखनऊ, 2019
4-17 - रवींद्र जडेजा, बेंगलुरु 2018
4-27 - रविचंद्रन अश्विन, बेंगलुरु 2018
4-116 - तैजुल इस्लाम, चट्टग्राम 2019

Open in app