टेस्ट सीरीज से पहले जेसन होल्डर ने उठाई मांग, बोले- डोपिंग और मैच फिक्सिंग की तरह ही...

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले जेसन होल्डर ने मांग की है कि...

By भाषा | Published: June 28, 2020 04:10 PM2020-06-28T16:10:22+5:302020-06-28T16:10:22+5:30

Racism should be treated like doping and fixing, penalties should be same: Jason Holder | टेस्ट सीरीज से पहले जेसन होल्डर ने उठाई मांग, बोले- डोपिंग और मैच फिक्सिंग की तरह ही...

टेस्ट सीरीज से पहले जेसन होल्डर ने उठाई मांग, बोले- डोपिंग और मैच फिक्सिंग की तरह ही...

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने नस्लीय टिप्पणियां करने वाले दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि उन्हें डोपिंग और मैच फिक्सिंग करने वाले दोषी खिलाड़ियों की तरह ही सजा मिलनी चाहिए।

होल्डर ने ‘बीबीसी स्पोर्ट’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि नस्लवाद की सजा डोपिंग या भ्रष्टाचार की सजा से अलग होनी चाहिए। अगर हमारे खेल में कुछ मुद्दे हैं तो हमें उन्हें बराबरी से निपटना चाहिए। ’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार एक खिलाड़ी को मैदान पर नस्लीय टिप्पणी करने के लिये आजीवन प्रतिबंधित किया जा सकता है, अगर उसने तीन बार नस्लीय रोधी संहिता का उल्लंघन किया हो। पहली बार ऐसा करने पर चार से आठ निलंबन अंक खिलाड़ी के खाते में जुड़ जाते हैं। दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बराबर होते हैं।

मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुआई करने वाले होल्डर ने कहा कि प्रत्येक श्रृखंला से पहले खिलाड़ियों को नस्लीय रोधी चीजों के बारे में बताना शुरू किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी बातों के अतिरिक्त शायद हमारे लिये प्रत्येक श्रृंखला शुरू होने से पहले नस्लीय रोधी बातों को भी बताया जाना चाहिए। मेरा संदेश है कि इसके प्रति और शिक्षित होने की जरूरत है। मैंने कभी नस्लीय टिप्पणी का अनुभव नहीं किया है लेकिन अपने चारों ओर इसकी बातें सुनी और कुछ देखी हैं। ’’

Open in app