निराश होकर क्रिकेटर ने लिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं मिली थी जगह

इस क्रिकेटर ने 19 जुलाई 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 19, 2020 01:48 PM2020-06-19T13:48:49+5:302020-06-19T14:20:01+5:30

Rachel Priest announces international retirement and joins Tasmania | निराश होकर क्रिकेटर ने लिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं मिली थी जगह

निराश होकर क्रिकेटर ने लिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं मिली थी जगह

googleNewsNext
Highlightsरेचल प्रीस्ट ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास।सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2020-21 में नहीं मिली थी जगह।रेचल प्रीस्ट ने किया तस्मानिया से अनुबंध।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज रेचल प्रीस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। प्रीस्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2020-21 में जगह ना मिलने से काफी निराश थीं। डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने अब तस्मानिया से कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है।

87 वनडे और 75 टी-20 मैच खेल चुकीं प्रीस्ट ने कहा, “न्यूजीलैंड की महिला टीम में 13 सालों तक खेलना सबसे सुखद रहा लेकिन मैंने बहुत सोच विचार के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं क्रिकेट तस्मानिया और टाइगर्स कार्यक्रम के साथ क्रिकेट के अपने अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रही हूं और खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।”

उन्होंने कहा, “मुझे तस्मानिया से फोन आया। उन्हें स्थानीय क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। यह एक सुनहरा अवसर है। मुझे नया सीखने में दिलचस्पी है।"

रेचल प्रीस्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 13 सालों तक क्रिकेट खेला।
रेचल प्रीस्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 13 सालों तक क्रिकेट खेला।

ऑस्ट्रेलिया के खिलााफ पहला और आखिरी मैच: 13 जून 1985 को जन्मी रेचल प्रीस्ट ने 19 जुलाई 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उसी महीने 25 तारीख को उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू किया था। प्रीस्ट ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2 मार्च 2020 को ऑसट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था।

प्रीस्ट वनडे में 157 रन की पारी खेल चुकी हैं।
प्रीस्ट वनडे में 157 रन की पारी खेल चुकी हैं।

प्रदर्शन पर एक नजर: प्रीस्ट ने 87 वनडे मैचों में 14 बार नाबाद रहते हुए 1694 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 157 रहा। वहीं 75 टी20 मैचों में दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 873 रन बनाए। प्रीस्ट वनडे में 72 कैच और 21 स्टंप आउट, जबकि टी20 में 41 कैच और 31 स्टंप आउट कर चुकी हैं।

Open in app