आयरलैंड की टीम में इस पंजाबी गेंदबाज को मिली जगह, भारत के खिलाफ खेलेगा टी20 सीरीज

Simi Singh: पंजाब में जन्मे 31 वर्षीय ऑफ स्पिनर को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम में शामिल किया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2018 10:35 AM2018-06-24T10:35:49+5:302018-06-24T10:39:20+5:30

Punjab born off-spinner Simi Singh in Ireland Squad For India T20s | आयरलैंड की टीम में इस पंजाबी गेंदबाज को मिली जगह, भारत के खिलाफ खेलेगा टी20 सीरीज

सिमी सिंह

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 जून: आयरलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाले दो टी20 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम में एक भारतीय मूल का गेंदबाज भी शामिल है। इस गेंदबाज का नाम है सिमरनजीत सिमी सिंह।

31 वर्षीय सिमी ऑफ स्पिनर हैं और उनका जन्म 4 फरवरी 1987 को पंजाब के खरार जिले के बठलाना गांव में हुआ था। सिमी अब तक आयरलैंड के लिए 7 वनडे और 4 टी20 खेले चुके हैं। 

उन्होंने अपना वनडे डेब्यू मार्च 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और टी20 डेब्यू इसी साल जून में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया है। सिमी ने अब तक अपने इंटरनेशन करियर में 7 मैचों में 8 विकेट और 4 टी20 मैचों में 6 विकेट झटके हैं।

पढ़ें: आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना, फ्लाइट के अंदर ऐसे मस्ती करते दिखे खिलाड़ी

भारत के खिलाफ घोषित आयरलैंड टीम की कमान गैरी विल्सन के हाथों में हैं और इस आयरिश टीम में जोशुआ लिटिल और एंडी मैक्ब्रायन की वापसी हुई है। 18 साल के मिडियम पेस गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने अब तक आयरलैंड के लिए सिर्फ दो टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। 

वह इस साल जनवरी में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड टीम का हिस्सा थे। वहीं मैक्ब्रायन अब तक 30 वनडे और 19 टी20 खेल चुके हैं, हालांकि उन्होंने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच मार्च 2017 में खेला था।

पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के ये गेंदबाज करेंगे धमाल, कुंबले ने बताया सफलता का मूल मंत्र

भारतीय टीम अपने आयरलैंड दौरे पर 27 जून और 29 जून को दो टी20 मैच खेलेगी। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला गया है। 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम:

गैरी विल्सन (कप्तान), एंड्र्यू बालबिरनी, पीटर चेज, जॉर्ज डॉकरेल , जोश लिटिल, एंडी मैक्ब्रायन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोएंटर, बॉयड रैंकिन, जेम्स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन।

Open in app