Ind vs AUS: मैच के बाद कप्तान टिम पेन ने खोला राज, बताया किस खिलाड़ी की वजह से हारा ऑस्ट्रेलिया

Pujara: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ऐडिलेड टेस्ट में भारत के हाथों हार के बाद कहा है कि एक भारतीय खिलाड़ी ने जीत-हार का अंतर पैदा किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 10, 2018 01:53 PM2018-12-10T13:53:02+5:302018-12-10T13:56:39+5:30

Pujara was difference between the two sides, says Tim Paine after Australia defeat in Adelaide test vs India | Ind vs AUS: मैच के बाद कप्तान टिम पेन ने खोला राज, बताया किस खिलाड़ी की वजह से हारा ऑस्ट्रेलिया

चेतेश्वर पुजारा रहे भारत की ऐडिलेड जीत के हीरो

googleNewsNext

भारत की ऐडिलेड टेस्ट में शानदार जीत के बाद भले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में 20 विकेट झटकने के लिए भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बताया है कि दरअसल किस एक खिलाड़ी ने इस मैच में जीत और हार का अंतर पैदा किया।

ये भारत की 2003 में राहुल द्रविड़ की यादगार पारी से मिली जीत के बाद से ऐडिलेड में पहली जीत है और ऑस्ट्रेलिया में कुल छठी जीत है।

भारत के हाथों 31 रन से करीबी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन न प्रेजेंटशन सेरेमनी में कहा, 'ये थोड़ा दिल तोड़ने वाला है। लेकिन भारत पूरी तरह से जीत का हकदार है। लेकिन हमारे बल्लेबाज निचले क्रम के साथ जीत के लिए लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सके।'

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कि इस मैच में किस खिलाड़ी की वजह से भारत को जीत मिली। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पुजारा शायद दोनों टीमों के बीच का अंतर थे। हम पर्थ में इस यकीन के साथ जा रहे हैं कि हम अब भी सीरीज जीत सकते हैं।'

पेन ने मैच के दौरान उनकी अंगुली में लगी चोट के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'अंगुली ठीक है।'


मैन ऑफ मैच चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच की दोनों पारियों में अपनी दमदार बैटिंग से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दिलाई। सोमवार को मैच के पांचवें दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराते हुए चार मैचों में 1-0 की बढ़त बना ली है। पुजारा ने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन की पारी खेली और भारत की जीत के हीरो रहे। 

कप्तान कोहली ने मैच में 20 विकेट लेने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की और साथ ही पुजारा की तारीफों के पुल भी बांधे। कोहली ने कहा, 'हमारे बल्लेबाजों ने हमें सीरीज में बढ़त दिलाई। पुजारा और रहाणे ने शानदार बैटिंग की। जब वे दोनों बैटिंग करते हैं तो वे हमारी सबसे मजबूत जोड़ी होते हैं।' 

Open in app