PSL 2021: राशिद खान ने रचा इतिहास, महज 20 रन देकर झटके पांच विकेट, 10 रन से टीम को मिली जीत

Pakistan Super League 2021: राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपने करियर का बेस्ट स्पेल डालते हुए टीम को जीत दिला दी। राशिद ने महज 20 रन खर्च कर पांच विकेट झटक लिए।

By अमित कुमार | Published: June 11, 2021 05:27 PM2021-06-11T17:27:26+5:302021-06-11T17:27:26+5:30

PSL 2021 rashid khan posted his career best figures in franchise cricket on a magical night of bowling | PSL 2021: राशिद खान ने रचा इतिहास, महज 20 रन देकर झटके पांच विकेट, 10 रन से टीम को मिली जीत

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsराशिद खान ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट लिए।लाहौर कलंदर की जीत में राशिद का बड़ा योगदान रहा।शोएब मलिक ने 48 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।

PSZ vs LHQ, 17th Match, Pakistan Super League 2021: राशिद खान ने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे लाहौर कलंदर ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी को 10 रन से हराया। कलंदर का स्कोर एक समय चार विकेट पर 25 रन था जिसके बाद बेन डंक (48) और टिम डेविड ने 81 रन की साझेदारी निभाकर स्थिति संभाली। 

डेविड ने 36 गेंदों पर 64 रन बनाये। उन्होंने जेम्स फाकनर (22) के साथ भी 47 रन की भागीदारी की। कलंदर इससे आठ विकेट पर 170 रन बनाने में सफल रहा। फाकनर ने इसके बाद अपने पहले ओवर में दो विकेट लिये जिससे पेशावर शुरू में ही दबाव में आ गया। राशिद ने इसके बाद अपना कमाल दिखाया। 

पेशावर की टीम शोएब मलिक के 48 गेंदों पर 73 रन के बावजूद आठ विकेट पर 160 रन ही बना पायी। इससे पहले के मैच में बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक के बावजूद कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तान्स से 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान ने पांच विकेट पर 176 रन बनाये। इसके जवाब में कराची की टीम सात विकेट पर 164 रन ही बना पायी। आजम ने 63 गेंदों पर 85 रन बनाये। 

Open in app