PSL 2021: प्लेऑफ में पहुंचा कराची किंग्स, इन चार टीमों के बीच होगी ट्रॉफी के लिए टक्कर

Quetta Gladiators vs Karachi Kings, 29th Match: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम में कराची किंग्स का नाम भी शामिल हो गया है। कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई।

By अमित कुमार | Published: June 20, 2021 02:05 PM2021-06-20T14:05:23+5:302021-06-20T14:06:38+5:30

PSL 2021 Karachi Kings qualifies for play-offs and knocks out Lahore Qalandars | PSL 2021: प्लेऑफ में पहुंचा कराची किंग्स, इन चार टीमों के बीच होगी ट्रॉफी के लिए टक्कर

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsसरफराज अहमद की 33 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।इस्लामाबाद यूनाइटेड 16 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही।इस्लामाबाद यूनाइटेड के अलावा मुल्तान सुल्तान, पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई।

QTG vs KRK, 29th Match, Pakistan Super League 2021: गत चैंपियन कराची किंग्स ने करो या मरो के अपने अंतिम लीग मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 14 रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्ले आफ में जगह बनाई। कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स दोनों के 14 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कराची की टीम प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रही। 

क्वेटा की टीम 10 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंतिम स्थान पर रही। दानिश अजीज की 13 गेंद में 45 रन की पारी की बदौलत कराची की टीम ने सात विकेट पर 176 रन बनाए। बायें हाथ के बल्लेबाज दानिश ने 19वें ओवर में जैक विल्डरमथ पर लगातार चार छक्के और दो चौके लगाए। इसके जवाब में क्वेटा की टीम कप्तान सरफराज अहमद की 33 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी। 

कराची की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद इलियास ने 39 रन देकर तीन जबकि अर्शद इकबाल ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। एक अन्य मैच में शीर्ष पर चल रहे इस्लामाबाद यूनाईटेड ने दूसरे स्थान पर चल रहे मुल्तान सुल्तांस को चार विकेट से हराया। पहले क्वालिफायर मुकाबले में 21 जून को इस्लामाबाद और मुल्तान के बीच टक्कर होगी. एलिमेनटर मुकाबले में पेशावर और कराची की टक्कर होगी।

Open in app