PSL 2021: कॉलिन मुनरो की आंधी में उड़ा क्वेटा ग्लैडिएटर्स, 36 गेंदों पर जड़ दिए 90 रन, टीम को मिली शानदार जीत

Islamabad United vs Quetta Gladiators, 18th Match: इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में कॉलिन मुनरो की विस्फोटक पारी देखने को मिली। मुनरो ने महज 36 गेंदों में 90 रन जड़ दिए।

By अमित कुमार | Published: June 12, 2021 11:31 AM2021-06-12T11:31:04+5:302021-06-12T11:31:04+5:30

PSL 2021 Colin Munro Hits 90 as Islamabad United crush Quetta Gladiators by 10 wickets | PSL 2021: कॉलिन मुनरो की आंधी में उड़ा क्वेटा ग्लैडिएटर्स, 36 गेंदों पर जड़ दिए 90 रन, टीम को मिली शानदार जीत

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsक्‍वेटा के कप्‍तान सरफराज अहमद महज 2 रन ही बना पाए। क्‍वेटा के 6 बल्‍लेबाज तो 9 रन से ऊपर भी नहीं पहुंच पाए। इस्‍लामाबाद के हसन अली, मोहम्‍मद वसीम और मुहम्‍मद मूसा को 2-2 विकेट मिले।

ISU vs QTG, 18th Match, Pakistan Super League 2021: पाकिस्तान सुपर लीग के 18वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 10 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की। उस्मान ख्वाजा और कॉलिन मुनरो ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 10 ओवर के भीतर ही 10 विकेट से टीम को जीत दिला दी। 

मुनरो ने 36 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्‍के लगाकर नाबाद 90 रन की पारी खेली। उस्‍मान ख्‍वाजा ने भी मुनरो संग मिलकर 27 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। दोनों के बीच 60 गेंदों पर अटूट 137 रन की साझेदारी हुई, जो पीएसएल के इतिहास की सबसे तेज शतकीय साझेदारी है। इससे पहले पीएसएल में ऐसा नहीं हुआ था।

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी क्‍वेटा की टीम का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। क्‍वेटा की टीम 20 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। क्‍वेटा के लिए वेदराल्ड ने 43 रनों की पारी खेली। लोअर मिडिल ऑर्डर में आजम खान ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह 26 रनों पर आउट हो गए। इस्लामाबाद ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। 

Open in app