पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद भी पृथ्वी शॉ को मौका देंगे कप्तान कोहली, बताया- इसके पीछे का कारण

पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टेस्ट में 16 व 14 रन ही बना पाए थे और विशेषज्ञों को उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां नजर आईं।

By भाषा | Published: February 26, 2020 12:00 PM2020-02-26T12:00:52+5:302020-02-26T12:00:52+5:30

Prithvi Shaw's technical glitches visible but Virat Kohli wants to wait | पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद भी पृथ्वी शॉ को मौका देंगे कप्तान कोहली, बताया- इसके पीछे का कारण

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद कोहली ने पृथ्वी शॉ का सपोर्ट किया है।

googleNewsNext
Highlightsपृथ्वी शॉ लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए।कोहली किसी भी तरह के सुधार करने के प्रयास से पहले ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपनाने के लिए तैयार हैं।

ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने पृथ्वी शॉ की कमजोरियों को उजागर कर दिया, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उनकी तकनीक में किसी भी तरह के सुधार करने के प्रयास से पहले ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपनाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें इस युवा सलामी बल्लेबाज के आउट होने में एक जैसा तरीका नजर नहीं आया।

यह 20 वर्षीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 16 और 14 रन ही बना पाया और विशेषज्ञों को उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां नजर आईं। भारत ने यह मैच दस विकेट से गंवाया था।

कोहली ने पहले टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद पृथ्वी शॉ के आउट होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उसके आठ या दस बार इसी तरह से आउट होने के बाद हम बैठकर इस पर विश्लेषण कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह ऐसे खिलाड़ी के साथ न्याय होगा जो पहली बार विदेशी सरजमीं पर खेल रहा है और घरेलू धरती पर खेलने की तुलना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग तरह के गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस स्तर पर हमें इस बारे में चर्चा करने की जरूरत है कि क्या गलत हुआ, क्योंकि मुझे कुछ भी गलत नजर नहीं आया। वह केवल चीजों पर सही तरह से अमल नहीं कर पाया था।’’ भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में शॉ की बैकलिफ्ट सबसे बड़ी है और जब भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शार्ट पिच गेंदें कीं, तब उन्हें परेशानी हुई। स्कॉट कुगलीन ने हैमिल्टन में अभ्यास मैच की पहली पारी में यही रणनीति अपनायी जबकि वेलिंगटन टेस्ट की दूसरी पारी में बोल्ट ने इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया।

कोहली ने अपने जूनियर साथी के बारे में कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर मेरा मानना है कि जब तक आप एक ही गलती सात या आठ बार नहीं दोहराते तब आपको इसको लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

Open in app