पूर्व कप्तान गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया- ऑस्ट्रेलिया में कैसा होगा पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की तारीफ की।

By भाषा | Published: October 5, 2018 10:05 AM2018-10-05T10:05:15+5:302018-10-05T10:05:15+5:30

Prithvi Shaw will do well in Australia tour, says Sourav Ganguly | पूर्व कप्तान गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया- ऑस्ट्रेलिया में कैसा होगा पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन

पूर्व कप्तान गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया- ऑस्ट्रेलिया में कैसा होगा पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन

googleNewsNext

कोलकाता, पांच अक्टूबर। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की तारीफ की और कहा कि यह 18 वर्षीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

टाटा स्टील कोलकाता 25 किमी दौड़ के पांचवें सत्र के 16 दिसंबर को आयोजन की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में गांगुली ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण उसकी बल्लेबाजी का तरीका रहा, बेहतरीन जज्बा। शतक के दौरान उसने गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। बड़ा मैच, पहला मैच, वह उस तरह से खेला जैसे वह खेलना जानता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी सकारात्मकता, जज्बा और बल्लेबाजी के प्रति रवैया शानदार रहा। अंडर 19 विश्व कप में खेलना और भारत में टेस्ट मैच खेलना बिलकुल अलग है। आज मैंने जो देखा वह आंखों के लिए काफी संतोषजनक है और उम्मीद करते हैं कि वह लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकेगा।’’ 

गांगुली ने कहा कि पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘वह कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया जाएगा। मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा क्योंकि वह बैकफुट का अच्छा खिलाड़ी है। आप युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।’’

Open in app