विजय हजारे ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ ने 61 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, मुंबई ने रेलवे को 173 रन से रौंदा

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने मुंबई के लिए अपना पहला लिस्ट-ए शतक लगाते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा 61 गेंदों में सैकड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 23, 2018 04:17 PM2018-09-23T16:17:51+5:302018-09-23T17:24:53+5:30

Prithvi Shaw scores a 61-ball century, as Mumbai thrash Railways by 173 runs in Vijay Hazare Trophy | विजय हजारे ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ ने 61 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, मुंबई ने रेलवे को 173 रन से रौंदा

पृथ्वी शॉ ने मुंबई के लिए 61 गेंदों में जड़ा शतक

googleNewsNext

बेंगलुरु, 23 सितंबर: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की दमदार बैटिंग का प्रदर्शन जारी है। शॉ ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ महज 61 गेंदों में मुंबई के लिए  लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला शतक ठोका। शॉ इससे पहले भारत-ए के लिए लिस्ट-ए में दो शतक जड़ चुके हैं।

उनकी दमदार बैटिंग की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 400 रन का स्कोर खड़ा किया और जवाब में रेलवे की टीम को 42.4 ओवर में 227 रन पर समेटते हुए 173 रन से बड़ी जीत हासिल की।

शॉ ने पहले बैटिंग के लिए उतरी मुंबई की टीम के लिए महज 61 गेंदों में तूफानी शतक ठोका, शॉ ने सिर्फ 81 गेंदों में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 129 रन की जोरदार पारी खेली। 

उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे (3) के सस्ते में आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ  मिलकर दूसरे विकेटे के लिए 161 रन की दमदार साझेदारी की। अय्यर ने भी 118 गेंदों में 8 चौके और 10 छक्कों की मदद से 144 रन की शतकीय पारी खेली। 

शॉ के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना 12वां शतक जड़ा। इन दोनों के अलावा मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव (67) और सिद्धेश लाड (30) ने भी  रेलवे के गेंदबाजों को निशाने पर रखा और मुंबई ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 400 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

ये सिर्फ दूसरा अवसर है जब किसी टीम ने इस टूर्नामेंट में 400 रन का स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश ने रेलवे के ही खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 412 रन बनाए थे।

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए शॉ इससे पहले इंग्लैंड में भारत-ए के खिलाफ भी कमाल की पारी खेल चुके हैं। इंग्लैंड से लौटने के बाद से वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पृथ्वी शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 66 गेंदों में 98 रन बनाए थे और इसके बाद कर्नाटक के खिलाफ 53 गेंदों में 60 रन की पारी खेली थी।   

Open in app