बैन के बाद पृथ्वी शॉ की दमदार वापसी, महज 32 गेंदों में ठोका अर्धशतक

20 वर्षीय बल्लेबाज पर डोपिंग के कारण 30 जुलाई को आठ महीनों का बैन लगाया था और वह रविवार को एक बार फिर खेलते नजर आए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2019 01:02 PM2019-11-17T13:02:26+5:302019-11-17T13:02:26+5:30

Prithvi Shaw Returns With Half Century in Syed Mushtaq Ali | बैन के बाद पृथ्वी शॉ की दमदार वापसी, महज 32 गेंदों में ठोका अर्धशतक

बैन के बाद पृथ्वी शॉ की दमदार वापसी, महज 32 गेंदों में ठोका अर्धशतक

googleNewsNext

बैन के बाद पृथ्वी शॉ ने दमदार वापसी करते हुए रविवार (17 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा।

शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्हें हाल ही में मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।

20 वर्षीय बल्लेबाज पर डोपिंग के कारण 30 जुलाई को आठ महीनों का बैन लगाया था और वह रविवार को एक बार फिर खेलते नजर आए।

मुंबई ने गुरुवार को मुश्ताक अली के दो मैच और फिर सुपर लीग स्टेज के लिए टीम की घोषणा की थी। यह मुंबाई का आखिरी लीग मैच है। शॉ ने इससे पहले नेट्स में अभ्यास करने का एक वीडियो भी शेयर किया था।

Open in app