टेस्ट सीरीज को लेकर टिम पेन ने टीम इंडिया को चेताया, 'स्मिथ और वॉर्नर की मौजूदगी से मजबूत होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम'

Tim Paine: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इस साल के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया को चेताते हुए कहा है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलियाई टीम कहीं अधिक मजबूत होगी

By भाषा | Published: April 1, 2020 07:02 AM2020-04-01T07:02:51+5:302020-04-01T07:02:51+5:30

Presence of Steve Smith and David Warner will make Australia different team: Tim Paine on India series | टेस्ट सीरीज को लेकर टिम पेन ने टीम इंडिया को चेताया, 'स्मिथ और वॉर्नर की मौजूदगी से मजबूत होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम'

टिम पेन ने कहा कि स्मिथ और वॉर्नर की मौजूदगी से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा होगा भारी

googleNewsNext
Highlightsस्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के मिलाकर 15000 टेस्ट रन हैं: टिम पेनऑस्ट्रेलिाय 2018-19 में अपनी धरती पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गया था

होबार्ट: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के अपार अनुभव से भारत के खिलाफ साल के आखिर में होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत रहेगी। पेन की कप्तानी में आस्ट्रेलियाई टीम 71 वर्ष में पहली बार 2018-19 में अपनी सरजमीं पर भारत से टेस्ट श्रृंखला हार गई थी।

उस समय स्मिथ और वॉर्नर गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण टीम से बाहर थे। पेन ने क्रिकबज से कहा,‘‘यह अलग टीम है और उनकी टीम भी अलग होगी लेकिन दोनों टीमें आला दर्जे की हैं। इस श्रृंखला में बेहतरीन क्रिकेट खेली जाएगी। हमें इसका इंतजार है।’’

उन्होंने कहा,‘‘स्मिथ और वॉर्नर के मिलाकर 15000 टेस्ट रन हैं। मार्नस लॉबुशेन भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और दुनिया के शीर्ष तीन-चार बल्लेबाजों में से हैं।’’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि मैथ्यू वेड का सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलना भी फायदेमंद होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘वेड की आक्रामक बल्लेबाजी से हमें फायदा मिलेगा। ट्रेविस हेड के खेल में भी निखार आया है। यह श्रृंखला काफी रोमांचक होगी।’’ 

Open in app