क्रिस गेल-केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर भड़का अश्विन का गुस्सा, कहा- ये रही हार की सबसे बड़ी वजह

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से बाहर होने के बाद कहा कि लोकेश राहुल और क्रिस गेल की पावरप्ले ओवरों में बल्लेबाजी उनके लिये बड़ी समस्या रही।

By भाषा | Published: May 4, 2019 04:30 PM2019-05-04T16:30:29+5:302019-05-04T16:30:29+5:30

Powerplay has been our massive problems: Ashwin on Gayle-Rahul performance | क्रिस गेल-केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर भड़का अश्विन का गुस्सा, कहा- ये रही हार की सबसे बड़ी वजह

क्रिस गेल-केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर भड़का अश्विन का गुस्सा, कहा- ये रही हार की सबसे बड़ी वजह

googleNewsNext

मोहाली, चार मई। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में भले ही शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हों लेकिन कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से बाहर होने के बाद कहा कि लोकेश राहुल और क्रिस गेल की पावरप्ले ओवरों में बल्लेबाजी उनके लिये बड़ी समस्या रही।

राहुल ने 13 मैचों में 130 से कम के स्ट्राइक रेट से 522 रन जोड़े हैं जिसमें से छह बार 50 से ज्यादा (एक शतक और पांच अर्धशतक) रन बनाये हैं। गेल ने 12 मुकाबलों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 462 रन बनाये हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 99 रन रहा है।

अश्विन ने कोलकाता नाइटराइडर्स से सात विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा, ‘‘हम जिन क्षेत्रों में कमजोर हैं, हमें उन पर ध्यान लगाना होगा। इसी तरह की एक चीज पावरप्ले ओवरों में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन रहा है। पिछले साल पावरप्ले में हमारी बल्लेबाजी शानदार रही थी, जिसमें क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने अच्छा किया था लेकिन इस साल हम उस तरह की अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। निश्चित रूप से उन पर दबाव था और उन्हें यह काम करना ही था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अगले साल इसे सुलझाना होगा क्योंकि हमने ज्यादातर मैच पावरप्ले जंग में ही गंवाये हैं। यह बड़ी समस्या रही।’’

Open in app