वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का इन खिलाड़ियों को मिला फायदा, विंडीज बोर्ड ने पहली बार दिया केंद्रीय अनुबंध

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सात खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों के करार दिए गए हैं, जबकि तीन खिलाड़ियों को पहली बार केंद्रीय अनुबंध दिया गया है।

By भाषा | Published: July 9, 2019 08:36 PM2019-07-09T20:36:46+5:302019-07-09T20:36:46+5:30

Pooran, Allen and Thomas included in West Indies contracts | वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का इन खिलाड़ियों को मिला फायदा, विंडीज बोर्ड ने पहली बार दिया केंद्रीय अनुबंध

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का इन खिलाड़ियों को मिला फायदा, विंडीज बोर्ड ने पहली बार दिया केंद्रीय अनुबंध

googleNewsNext
Highlightsविश्व कप टीम में रहे फाबियन एलेन, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस को पहली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध दिए हैं।वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सात खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों के करार दिए गए हैं।

सेंट जोंस, नौ जुलाई। विश्व कप टीम में रहे फाबियन एलेन, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस को पहली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध दिए हैं, जबकि सात खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों के करार दिए गए हैं।

सभी प्रारूपों में सात खिलाड़ियों को करार दिए गए हैं जिनमें डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल, कप्तान जेसन होल्डर, शाई होप, अलजारी जोसेफ और केमार रोच शामिल हैं।

एक जुलाई से अगले साल 30 जून तक की अवधि वाले करार में एलेन, पूरन और थॉमस के नाम पहली बार जुड़े हैं। पंद्रह महिला खिलाड़ियों को भी करार दिए गए हैं।

वर्ष 2019-20 के लिए अनुबंधित पुरुष खिलाड़ियों की सूची :

सभी प्रारुपों में करार : डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, शाई हेप, अलजारी जोसेफ, कीमो पाल, केमार रोच।

टेस्ट करार (लाल गेंद वाले अनुबंध) : क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, जोमेल वारिकन।

सीमित ओवरों में करार (सफेद गेंद वाले अनुबंध) : फाबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डन कोटरेल, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, ओशाने थॉमस।

Open in app