7 साल की लड़की ने 'हेलिकॉप्टर शॉट' की झड़ी लगाकर किया हैरान, भारतीय क्रिकेटर ने धोनी को टैग कर शेयर किया वीडियो

Pari Sharma: भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव ने हरियाणा की एक सात साल की लड़की परी शर्मा का हेलिकॉप्टर शॉट्स की झड़ी लगाने का वीडियो किया है शेयर, हुआ वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 6, 2020 10:03 AM2020-06-06T10:03:38+5:302020-06-06T10:06:53+5:30

Poonam Yadav shares video of Seven-year-old Pari Sharma playing helicopter shots | 7 साल की लड़की ने 'हेलिकॉप्टर शॉट' की झड़ी लगाकर किया हैरान, भारतीय क्रिकेटर ने धोनी को टैग कर शेयर किया वीडियो

पूनम यादव ने किया हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए सात साल की परी शर्मा का वीडियो (Twitter/Poonam Yadav)

googleNewsNext
Highlightsसात वर्षीय परी शर्मा हरियाणा के रोहतक की हैं, शानदार बैटिंग प्रतिभा से किया सबको हैरानपरी के पिता प्रदीप ही उनके कोच हैं, उनका सपना बेटी को स्टार क्रिकेटर बनाने का है

माइकल आथर्टन ने उन्हें 'अपवाद' करार दिया तो माइकल वॉन ने बेहतरीन कहा। पूरा क्रिकेट जगत सात साल की परी शर्मा की दमदार बैटिंग का मुरीद हो गया है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान इस 7 साल की लड़की के हैरान करने वाले वीडियो ने उस इंटरनेट की सनसनी बना दिया है।

अपनी शानदार बैटिंग क्षमता से पहले ही कई दिग्गज क्रिकटरों की तारीफ बटोर चुकीं परी का धोनी के चर्चित हेलिकॉप्टर शॉट की नकल करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसे खुद भारतीय क्रिकेटर पूनम यादव ने शेयर किया और बीसीसीआई.एमएस धोनी और सुरेश रैना को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है, 'यह क्रेजी है।'

हरियाणा की हैं परी शर्मा, स्टार क्रिकेटर बनने का है सपना

परी हरियाणा के रोहतक में रहती हैं और उन्हें दुनिया भर के कई पूर्व क्रिकेटरों से तारीफ मिल चुकी हैं, जिनमें आथर्टन से लेकर नासिर हुसैन और माइकल वॉन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को उनके पिता प्रदीप शर्मा द्वारा कोचिंग दी जाती है। परी का सपना एक बेहतरीन क्रिकेटर बनकर महिला क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने का है। 

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में परी के पिता प्रदीप ने खुलासा किया था कि वह इसी उम्र में 14-15 साल के लड़कों के साथ अपनी बैटिंग क्षमता को निखार रही है।

शर्मा ने कहा, 'परी ने अब तक कोई बड़ा मैच नहीं खेला है, लेकिन अच्छी बात ये है कि लोग उसकी तकनीक के बारे में बात कर रहे हैं। मैं परी को चार साल की उम्र में ही घर पर ट्रेनिंग दे रहा हूं। मेरा सपना एक बड़ा क्रिकेटर बनने का था, मुझे उम्मीद है कि अब मेरी बेटी उस सपने को पूरा करेगी। आजकल वह स्थानीय क्रिकेट अकादमियों में 14-15 साल के लड़कों के साथ ट्रेनिंग करती है।'

Open in app