पीएम मोदी हुए टीम इंडिया की खेल भावना के मुरीद, मन की बात में की तारीफ, जानिए वजह

PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की खेल भावना की तारीफ की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2018 03:19 PM2018-06-24T15:19:48+5:302018-06-24T15:19:48+5:30

PM Narendra Modi lauds Indian team's gesture towards Afghanistan during historic Test | पीएम मोदी हुए टीम इंडिया की खेल भावना के मुरीद, मन की बात में की तारीफ, जानिए वजह

भारत vs अफगानिस्तान

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की उस खेल भावना की तारीफ की है जिसमें उसने एकमात्र टेस्ट जीत के बाद विजेता ट्रॉफी के साथ फोटों खिंचवाते समय अफगानिस्तान टीम को भी आमंत्रित किया था। 

पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो शो 'मन की बात' में टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं पहला मैच याद रखूंगा क्योंकि भारतीय टीम ने पूरी दुनिया के लिए कुछ अनुकरणीय काम किया था। एक टीम ट्रॉफी जीतने के बाद क्या करती है?'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'ट्रॉफी लेते समय भारतीय टीम ने, अपना पहला मैच खेलने वाली  अफगानिस्तान टीम को साथ में फोटो खिंचवाने के लिए आमंत्रित किया था। ये खेलभावना का एक उदाहरण है।'

पढ़ें: रहाणे ने अफगानी खिलाड़ियों को बुलाकर विजेता ट्रॉफी के साथ खिंचवाई फोटो, हुई जमकर तारीफ

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान टीम के डेब्यू टेस्ट में उसे महज दो दिनों के अंदर ही एक पारी और 262 रन से हरा दिया था। भारत ने मुरली विजय और शिखर धवन के शतकों की मदद से 474 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर अफगानिस्तान को 109 और 103 रन के स्कोर पर समेटते हुए टेस्ट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

इस जोरदार जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विजेता ट्रॉफी के साथ फोटों खिंचवाने के लिए असगर स्टैनिकजई के नेतृत्व वाली अफगानी टीम को भी आमंत्रित किया था, जिसके लिए टीम इंडिया की खेल भावना की जमकर तारीफ हुई थी।

Open in app