पीएम मोदी ने फिर की टीम इंडिया की तारीफ, बोले- भारत की जीत से हमें बड़ी सीख मिली

पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया का उदाहरण देते हुए कहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 22, 2021 03:07 PM2021-01-22T15:07:51+5:302021-01-22T15:14:27+5:30

PM Narendra Modi Cites indian Cricket Team Win, Says Approach All About Self-Reliant India | पीएम मोदी ने फिर की टीम इंडिया की तारीफ, बोले- भारत की जीत से हमें बड़ी सीख मिली

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से तेजपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित किया।

googleNewsNext
Highlightsतेजपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों से रू-ब-रू हुए पीएम मोदी।प्रधानमंत्री ने की टीम इंडिया की तारीफ।पीएम मोदी ने कहा- टीम इंडिया की जीत को जीवन में उतारने की जरूरत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ते़जपुर विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने छात्रों का आह्वान किया कि वे संभावनाओं का लाभ उठाएं और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में योगदान दें। 

‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ की भावना क्रिक्रेट मैदान पर आ रही नजर

पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ अभियान हर भारतवासी के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है और इसकी भावना की व्यापकता आज क्रिक्रेट के मैदान से कोविड-19 के खिलाफ जंग तक में नजर आ रही है।

पीएम मोदी ने दिया भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का उदाहरण

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर चुनौती से निपटने का देश के युवाओं का अंदाज और देश का मिजाज कुछ हटकर है। इस कड़ी में उन्होंने ऑस्ट्रलिया में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली टेस्ट सीरीज में जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने मैच में जीत हासिल की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे युवा खिलाड़ियों ने चुनौतियों का सामना किया और समाधान तलाशे। कई खिलाड़ी घायल हो गए। कुछ खिलाड़ियों में अनुभव जरूर कम था लेकिन हौसला उतना ही बुलंद था। उनको जैसे ही मौका मिला, उन्होंने इतिहास बना दिया।’’ 

पीएम मोदी बोले- क्रिकेट टीम से हमें सीख मिली

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से हमें सीख मिलती है कि हमें अपनी क्षमता पर विश्वास होना चाहिए, सकारात्मक माइंडसेट से काम करने पर रिजल्ट भी सकारात्मक ही आता है। अगर आपके पास एक तरफ सेफ निकल जाने का विकल्प हो और दूसरी तरफ मुश्किल जीत का विकल्प हो तो आपको विजय का विकल्प जरूर चुनना चाहिए।’’ 

पीएम मोदी ने कहा कि अगर जीतने की कोशिश में कभी-कभार असफलता भी हाथ लग गई तो इसमें कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘रिस्क लेने से, प्रयोग करने से डरना नहीं है। हमें प्रोएक्टिव और निर्भीक होना पड़ेगा।’

Open in app