पीएम मोदी ने जब विराट कोहली से पूछ लिया दिल्ली के छोले-भटूरे के बिजनेस पर सवाल

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से भी बात की। इस दौरान उन्होंने कोहली से यो-यो टेस्ट और फिटनेस को लेकर कई सवाल भी पूछे।

By विनीत कुमार | Published: September 24, 2020 02:53 PM2020-09-24T14:53:17+5:302020-09-24T14:53:17+5:30

PM Narendra modi asks about Delhi chole bhature business and yo yo test from Virat Kohli PM Narendra modi asks about Delhi chole bhature business and yo yo test from Virat Kohli | पीएम मोदी ने जब विराट कोहली से पूछ लिया दिल्ली के छोले-भटूरे के बिजनेस पर सवाल

पीएम मोदी ने कोहली से की फिटनेस पर बात (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने फिटनेस पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से की बात विराट कोहली से संवाद के दौरान पीएम मोदी ने यो-यो टेस्ट, कोहली की फिटनेस पर कई दिलचस्प सवाल पूछे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर कई जाने-माने लोगों से बात की और फिटनेस पर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हुए, जिनसे पीएम मोदी ने यो-यो टेस्ट से लेकर छोले-भटूरे तक पर बात की।

छोले भटूरे के बिजनेस पर पीएम मोदी का मजेदार सवाल

फिटनेस पर संवाद के दौरान पीएम मोदी ने विराट कोहली से पूछा कि क्या उनके फिटनेस को लेकर प्रतिबद्धता के कारण दिल्ली में छोले-भटूरे के बिजनेस प्रभावित हो रहे हैं। कोहली दरअसल अपने पहले कई इंटरव्यू में ये खुलासा कर चुके हैं कि वे पूर्व में किस कदर छोले-भटूरे के दिवाने थे और स्ट्रीट फूड पर उनका जोर रहता था।

कोहली ने पीएम मोदी के साथ संवाद में बताया कि बदलते समय और खेल के लिए फिटनेस के महत्व को समझते हुए उन्होंने खुद में कई बदलाव किए। कोहली ने कहा, 'फिजिकल फिटनेस और डायट, इन बातों पर ध्यान देने के बाद मुझमें बदलाव होने लगे। हमारे खेल की तरह हमारी जिंदगी भी तेज गति से चल रही है। अगर हम खुद को फिट नहीं रखेंगे तो पीछे छूट जाएंगे।'

पीएम मोदी ने कोहली से पूछा- 'यो-यो टेस्ट क्या होता है'

पीएम मोदी ने कोहली से यो-यो टेस्ट के बारे में भी पूछा। उन्होंने पूछा कि क्या टीम में सेलेक्ट होने के लिए कप्तान का भी यो-यो टेस्ट पास करना जरूररी होता है। इस पर कोहली ने जवाब दिया टीम में चयन के लिए ये अहम है। कोहली ने साथ ही इस बात का भी जिक्र किया कि दुनिया के बाकी देशों में टीमों के लिए यो-यो टेस्ट के मापदंड भारत से ज्यादा हैं।

कोहली ने कहा कि भारतीय टीम भी उस दिशा में बढ़ने की कोशिश कर रही है। कोहली ने कहा, 'टी20 और वनडे एक दिन में खत्म हो जाते हैं लेकिन टेस्ट मैच पांच दिन चलता है। ऐसे में फिटनेस महत्वपूर्ण हो जाती है। मेरी लिए भी यही शर्त है कि अगर यो-यो टेस्ट मैं पास नहीं करता तो मेरा चयन नहीं होगा। मुझे लगता है कि ऐसा सिस्टम रखना जरुरी है।'

'आप कभी थकते नहीं है क्या'

पीएम मोदी ने कोहली से उनके समय प्रबंधन और कैसे वे खुद को हमेशा तरोताजा रखते हैं, इस पर भी सवाल पूछे। इस पर विराट कोहवी ने जवाब दिया कि वो सही डायट पर ध्यान देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छी नींद और अच्छी दिनचर्या से सब ठीक हो जाता है।

कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से जवाब दूं तो सभी थकते हैं। लेकिन अगर आपकी लाइफस्टाइल अच्छी है, अच्छा खाना खा रहे हैं और आपकी फिटनेस रूटीन बढ़िया है और अच्छी नींद आती है तो आप जल्दी तरोताजा होंगे। मैं जब भी थकता हूं तो उससे जल्दी उबर जाता हूं। ऐसा मेरी फिटनेस रूटिन की वजह से है।'

Open in app