पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में क्यों दिया द्रविड़-लक्ष्मण और कुंबले का उदाहरण, जानिए

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करने के लिए दिया राहुल द्रविड़-वीवीएस लक्ष्मण की ऐतिहासिक गेंदबाजी का उदाहरण

By भाषा | Published: January 21, 2020 08:46 AM2020-01-21T08:46:42+5:302020-01-21T08:46:42+5:30

PM Modi cites Anil Kumble, Rahul Dravid, VVS Laxman as icons of motivation in Pariksha Pe Charcha event | पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में क्यों दिया द्रविड़-लक्ष्मण और कुंबले का उदाहरण, जानिए

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को दिया द्रविड़-लक्षमण और कुंबले का उदाहरण

googleNewsNext
Highlightsपीएम मोदी ने दिया द्रविड़, लक्ष्मण और कुंबले का उदाहरणपीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को किया संबोधित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बीच ऐतिहासिक साझेदारी और ‘टूटे हुए जबड़े’ के बावजूद अनिल कुंबले के गेंदबाजी करने का उदाहरण देकर छात्रों को प्रेरित किया।

परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिये ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सकारात्मक सोच के संदेश पर जोर देने के लिये उन्हें 2001 में भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला की याद दिलायी।

मोदी ने कहा, ‘‘हमारी क्रिकेट टीम को झटके लग रहे थे। माहौल इतना अच्छा नहीं था। लेकिन क्या हम उन क्षणों को कभी भुला सकते हैं कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने क्या किया था? उन्होंने मैच का रुख ही बदल दिया था।’’

छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 एंटीगा टेस्ट में कुंबले के प्रयास का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा, ‘‘इसी तरह से अनिल कुंबले का चोट के बावजूद गेंदबाजी करना, कौन भूल सकता है। प्रेरणा और सकारात्मक सोच में यही ताकत है।’’ 

Open in app