जम्मू-कश्मीर में क्वारंटाइन सेंटर बना 'क्रिकेट स्टेडियम', जमकर उड़े चौके-छक्के, देखें वीडियो

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच बारामूला में एक क्वारंटाइन सेंटर 'क्रिकेट स्टेडियम' में तब्दील हो गया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 13, 2020 04:06 PM2020-06-13T16:06:01+5:302020-06-13T16:06:23+5:30

Playing Cricket At Quarantine Centre In Jammu Kashmir, Quarantine Centre Or Cricket Stadium? | जम्मू-कश्मीर में क्वारंटाइन सेंटर बना 'क्रिकेट स्टेडियम', जमकर उड़े चौके-छक्के, देखें वीडियो

जम्मू-कश्मीर में क्वारंटाइन सेंटर बना 'क्रिकेट स्टेडियम', जमकर उड़े चौके-छक्के, देखें वीडियो

googleNewsNext
Highlightsभारत में कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित।देश में संक्रमण से अब तक 8,884 लोग गंवा चुके जान।

देश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख पार हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 145779 है। दूसरी ओर 154329 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। इस संक्रमण से 8 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

कोरोना के चलते भले ही भारत सहित लगभग पूरे विश्व में क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं, लेकिन खेलप्रेमियों ने क्वारंटाइन सेंटर को ही स्टेडियम बना डाला। 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। ये वीडियो जम्मू-कश्मीर स्थित बारामूला का बताया जा रहा है।

भारत इस महामारी से सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में अब ब्रिटेन को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर आ गया है। भारत से अधिक मामले अमेरिका, ब्राजील और रूस में हैं।

देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। 

देश में अब तक 3,717 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,415 लोगों की मौत गुजरात में, 1,214 लोगों की मौत दिल्ली में, 451 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 440 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 367 की मौत तमिलनाडु में, 365 की मौत उत्तर प्रदेश में, 272 की मौत राजस्थान में और 174 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई। आंध्र प्रदेश में 80 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक में 79 की, हरियाणा में 70 की और पंजाब में 63 लोगों की मौत हुई। 

Open in app