राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिये आईपीएल को छोड़ देंगे खिलाड़ी : आस्ट्रेलियाई मुख्य चयनकर्ता

By भाषा | Published: June 16, 2021 04:58 PM2021-06-16T16:58:01+5:302021-06-16T16:58:01+5:30

Players will leave IPL for national commitments: Australian chief selector | राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिये आईपीएल को छोड़ देंगे खिलाड़ी : आस्ट्रेलियाई मुख्य चयनकर्ता

राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिये आईपीएल को छोड़ देंगे खिलाड़ी : आस्ट्रेलियाई मुख्य चयनकर्ता

googleNewsNext

मेलबर्न, 16 जून आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने बुधवार को कहा कि वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला अगर सितंबर के मध्य में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ही पड़ती है तो वह उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ रहने के लिये आईपीएल में नहीं खेलेंगे।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला के अलावा आस्ट्रेलिया अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहा है। अगर यह श्रृंखला होती है तो इसका समय भी आईपीएल के अंतिम चरण के साथ ही पड़ सकता है। आईपीएल के संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है।

होन्स ने स्पष्ट किया कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया उम्मीद करता है कि खिलाड़ियों की प्राथमिकता राष्ट्रीय टीम के लिये होगी।

‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से होन्स ने कहा, ‘‘साल के उस समय, मैं निश्चित रूप से उम्मीद करूंगा कि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिये आईपीएल को छोड़ देंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यह निश्चित रूप से उनकी प्रतिबद्धताओं पर निर्भर करेगा और हम सोचते हैं कि उन्हें उस समय अपनी आस्ट्रेलियाई प्रतिबद्धताओं के प्रति समर्पित होना चाहिए। ’’

होन्स ने हालांकि कहा कि इस मामले को भविष्य में निपटाया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसकी ओर अभी ध्यान नहीं दिया है और अभी तक हमारे खिलाड़ियों ने भी इस पर कुछ नहीं कहा है। ’’

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जिन खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सफेद गेंद के दौरे के लिये टीम से बाहर रहने का फैसला लिया है, उनमें से कुछ की टी20 विश्व कप में स्थान सुनिश्चित करने की गारंटी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app