ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी इस देश में टी20 वर्ल्ड कप कराने की सलाह, 50 लाख की आबादी में है कोरोना का केवल एक मामला

Dean Jones, T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अपने देश के बजाय उस देश में करवाने की सलाह दी है, जहां पिछले 14 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 5, 2020 08:06 AM2020-06-05T08:06:54+5:302020-06-05T08:06:54+5:30

Play the T20 World Cup in New Zealand, suggests Dean Jones | ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी इस देश में टी20 वर्ल्ड कप कराने की सलाह, 50 लाख की आबादी में है कोरोना का केवल एक मामला

डीन जोंस ने टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में करवान की सलाह दी है (ICC)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होनापूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने न्यूजीलैंड में दी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करवाने की सलाह

कोरोना संकट की वजह से इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर मंडरा रहे संशय के बादल के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने एक अनोखा सुझाव दिया है। जोंस ने टी20 वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया के बजाय न्यूजीलैंड में आयोजित करवाने का सुझाव दिया है।

अपने एक हालिया ट्वीट में जोंस ने कहा कि न्यूजीलैंड जल्द ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सारे कदमों को हटाने जा रहा है, तो टी20 वर्ल्ड का आयोजन वहां हो सकता है। 

डीन जोंस ने ट्विटर पर लिखा, 'जेसिंडा अर्डन ने कहा कि न्यूजीलैंड अगले हफ्ते से अलर्ट लेवल 1 की तरफ बढ़ सकता है, जिसका मतलब है कि सामाजिक दूरी के सभी नियमों और लोगों के इकट्ठा होने पर लगी रोक को हटा लिया जाएगा, शायद टी20 वर्ल्ड कप वहां खेला जा सकता है?'

न्यूजीलैंड में बचा है कोरोना का केवल एक ही मामला

न्यूजीलैंड में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, वहां कोई एक्टिव केस भी नहीं है। 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में अब केवल एक ही व्यक्ति संक्रमित है और वह भी अस्पताल में नहीं है। हालांकि अधिकारियों को आशंका है कि सीमाओँ को खोलने पर नए मामले सामने आ सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर आईसीसी 10 जून को करेगा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है और आईसीसी ने 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में इसके आयोजन को लेकर फैसला 10 जून तक टाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के मामलों को देखते हुए 30 सितंबर तक विदेशियों के देश में प्रवेश पर रोक लगा रखी है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खुद 16 टीमों के टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर सुनिश्चित नहीं है, लेकिन वह न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और भारत की टीमों की मेजबानी के लिए तैयार और उनके सीरीज के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं।

Open in app