Virat Kohli press conference: टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने किए कई खुलासे, मेरे और रोहित के बीच कोई अनबन नहीं, देखें

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह दक्षिण अफ्रीका में आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेंगे, जिससे उनकी उपलब्धता और सीमित ओवरों की टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके समीकरणों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया।

कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं चयन के लिये उपलब्ध था और मैं हमेशा चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैंने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से विश्राम के लिये कभी संपर्क नहीं किया। मैं दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध हूं और पहले भी उपलब्ध था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उन लोगों से पूछा जाना चाहिए जिन्होंने झूठ लिखा है। इस मुद्दे पर बीसीसीआई के साथ मेरा संवाद नहीं हुआ है कि मैं विश्राम करना चाहता हूं।’’ पिछले दो दिन से अटकलें लगायी जा रही थी कि कोहली और टेस्ट उप कप्तान रोहित के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

रोहित मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। रोहित के टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने के बाद रिपोर्ट आयी कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिये वनडे श्रृंखला से विश्राम लेंगे। ऐसा रोहित को वनडे और टी20 टीमों की कमान सौंपे जाने के बाद हुआ जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने श्रृंखला के लिये टेस्ट टीम घोषित करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में दी थी।

कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले घोषणा की थी कि वह इस टूर्नामेंट के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इस बारे में लगातार चल रही अटकलों के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘बहुत सी चीजें जो बाहर होती हैं वे आदर्श नहीं होती हैं और वे हमेशा वैसी नहीं होती जैसा कि कोई उम्मीद करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आपको यह समझना होगा कि आप एक व्यक्ति के रूप में केवल इतना ही कर सकते हैं और हमें वही चीजें करनी हैं जो आप एक व्यक्ति के रूप में नियंत्रित तरीके से कर सकते हैं। मैं पूरी तरह से एकाग्र हूं और मानसिक रूप से तैयार हूं।’’

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।