सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, ट्विटर पर 5 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए पिछले करीब तीन साल भले ही क्रिकेट के मैदान पर बहुत अच्छे नहीं गुजरे हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह छाए हुए हैं।

कोहली के ट्विटर पर अब 5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। ऐसे में वह दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं जिनके ट्विवटर पर फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ पहुंच गई है।

खास बात ये भी है कि 33 साल के कोहली इंस्टाग्राम पर भी सबसे ज्यादा फॉलो किए जा रहे क्रिकेटर हैं।

साथ ही वह स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (47 करोड़ से ज्यादा) और लियोनेल मेसी (35 करोड़ से ज्यादा) के बाद तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी सबसे ज्यादा फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर कोहली के 21 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

इसके अलावा, कोहली के फेसबुक पर 49 मिलियन (4.9 करोड़) से अधिक फॉलोअर्स हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

अपने फॉर्म से लंबे समय ये जूझ रहे कोहली हाल में एशिया कप में दो अर्द्धशतक और एक शतक के बाद लय में लौटते नजर आए हैं। कोहली एशिया कप-2022 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। (फोटो: इंस्टाग्राम)

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका से भी भारतीय टीम को टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)