शादाब ने 22 गेंदों में लगाया अर्धशतक, पाकिस्तान ने बनाए नौ विकेट पर 185 रन

Shadab Khan scored half century in 22 balls - Marathi News | shadab-khan-scored-half-century-in-22-balls | Latest cricket Photos at Lokmat.com

शादाब खान की 22 गेंद में 52 रन की आक्रामक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को टी20 विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया।

Pak vs SA T20 World Cup - Marathi News | pak-vs-sa-t20-world-cup | Latest cricket Photos at Lokmat.com

शादाब के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद में 51 रन बनाये और पारी को संभाला जब सातवें ओवर में पाकिस्तानी टीम चार विकेट पर 43 रन बनाकर जूझ रही थी। शादाब ने 20 गेंद में 50 रन पूरे किये जिसमें चार छक्के और तीन चौके जड़े थे।

Iftikhar Ahmed Pakistan - Marathi News | iftikhar-ahmed-pakistan | Latest cricket Photos at Lokmat.com

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम मौजूदा टूर्नामेंट में फिर अच्छी शुरूआत करने में विफल रही जिसने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया जो वेन पार्नेल की गेंद पर बोल्ड हुए।

Pak vs SA Shadab Khan - Marathi News | pak-vs-sa-shadab-khan | Latest cricket Photos at Lokmat.com

चोटिल फखर जमां की जगह टीम में शामिल किये मोहम्मद हैरिस ने आते ही गेंद सीमारेखा के पार कराने की कोशिश शुरू कर दी। उन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 11 गेंद में 28 रन बनाये।

T20 World Cup live update - Marathi News | t20-world-cup-live-update | Latest cricket Photos at Lokmat.com

लेकिन वह एनरिच नोर्किया की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। हैरिस ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला नहीं बदला जिससे एक समय एक विकेट पर 38 रन के स्कोर से पाकिस्तान का स्कोर दो ओवर के अंदर चार विकेट पर 43 रन हो गया। फॉर्म में चल रहे इफ्तिखार ने मोहम्मद नवाज (22 गेंद में 28 रन) के साथ मिलकर पारी संभाली जिसमें इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 52 रन की भागीदारी बनी। लेकिन बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी ने नवाज को पगबाधा आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। नवाज ने अपनी पारी के दौरान चार बार गेंद सीमारेखा के पार करायी और एक छक्का जड़ा।

T20 World Cup time table - Marathi News | t20-world-cup-time-table | Latest cricket Photos at Lokmat.com

फिर शादाब क्रीज पर उतरे जिन्होंने इफ्तिखार के साथ मिलकर आते ही तेजी से रन जुटाना शुरू कर दिया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 36 गेंद में 82 रन की भागीदारी निभायी और टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका के लिये एनरिच नोर्किया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर चार विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा, पार्नेल, लुंगी एनगिडी और शम्सी ने एक एक विकेट हासिल किये।